82 Vehicles Stranded In Atal Tunnel: अटल टनल में पर्यटकों के 82 वाहन फंसे, जानें क्या है कारण

इन दिनों भीषण ठंड के चलते पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। जिससे यहां रहने वाले लोगों और बाहर से आ रहे पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भी कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है।

82 Vehicles Stranded In Atal Tunnel: अटल टनल में पर्यटकों के 82 वाहन फंसे, जानें क्या है कारण

ताजा जानकारी के अनुसार भारी बर्फबारी के चलते कुल्लू जिले में ढुंढी के पास कुछ समय पहले ही शुरू की गई अटल टनल में पर्यटकों की 82 कारें फंस गई थीं। जिसके बाद कुल्लू पुलिस ने अटल टनल के दक्षिण पोर्टल क्षेत्र से वाहनों को निकाला।

82 Vehicles Stranded In Atal Tunnel: अटल टनल में पर्यटकों के 82 वाहन फंसे, जानें क्या है कारण

जानकारी के अनुसार शनिवार रात पुलिस टीम ने इस क्षेत्र से 300 से ज्यादा पर्यटकों को बचाया था। मनाली के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम), रमन घरसंगी ने इस घटना के बारे में जानकारी साझा की है।

82 Vehicles Stranded In Atal Tunnel: अटल टनल में पर्यटकों के 82 वाहन फंसे, जानें क्या है कारण

उन्होंने शनिवार को बताया कि "वाहनों के आवागमन और फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।" मौसम विभाग ने 29 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के लिए 'येलो' वेदर की चेतावनी जारी की थी।

82 Vehicles Stranded In Atal Tunnel: अटल टनल में पर्यटकों के 82 वाहन फंसे, जानें क्या है कारण

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आगामी 5 जनवरी को मध्य और उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और 3 से 5 जनवरी तक मैदानी और कम पहाड़ी क्षेत्रों में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

82 Vehicles Stranded In Atal Tunnel: अटल टनल में पर्यटकों के 82 वाहन फंसे, जानें क्या है कारण

आपको बता दें कि अटल टनल को जब से शुरू किया गया है, तभी से यह टनल काफी चर्चा में है। कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी कि अटल टनल से एक दिन में 5,450 वाहन गुजरे थे, जो कि एक रिकॉर्ड था।

82 Vehicles Stranded In Atal Tunnel: अटल टनल में पर्यटकों के 82 वाहन फंसे, जानें क्या है कारण

इस टनल को 10,000 फीट की ऊँचाई पर बनाया गया है तथा इसकी लंबाई 9.02 किलोमीटर है। अटल टनल को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें से प्रतिदिन 3 हजार कारें और 1500 ट्रक गुजर सकते है, लेकिन सीजन होने के चलते वाहनों की आवाजाही बढ़ गयी है।

82 Vehicles Stranded In Atal Tunnel: अटल टनल में पर्यटकों के 82 वाहन फंसे, जानें क्या है कारण

इसमें हर 250 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और टनल के भीतर हर 500 मीटर पर इमरजेंसी एग्जिट दिया गया है। टनल में हर 60 मीटर पर फायर हाईडरेंट लगाई गयी है तथा हर 150 मीटर पर टेलीफोन सुविधा दी गयी है।

82 Vehicles Stranded In Atal Tunnel: अटल टनल में पर्यटकों के 82 वाहन फंसे, जानें क्या है कारण

इसके साथ ही हर 1 किलोमीटर पर एयर क्वालिटी मोनिटर दिया गया है। इस टनल के दोनों तरफ 1 मीटर फूटपाथ दिया गया है, जिसको मिलाकर इसकी चौड़ाई 10.5 मीटर है। इसे पूरा होने का समय 6 साल से भी कम रखा गया था।

82 Vehicles Stranded In Atal Tunnel: अटल टनल में पर्यटकों के 82 वाहन फंसे, जानें क्या है कारण

लेकिन इसे पूरा होने में दस सालों का समय लग गया। अटल टनल पर गति सीमा 80 किमी/घंटा रखी गयी है। अटल टनल को कई सुविधाओं से लैस किया गया है, लेकिन वहां आने वाले सैलानी इसका गलत लाभ ले रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
82 Tourist Vehicles Stranded In Atal Tunnel In Kullu Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 4, 2021, 10:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X