सिर्फ 19 मिनट में ही पूरी तरह बिक गई यह इलेक्ट्रिक SUV, अगले साल बाजार में होने वाली लॉन्च

कार निर्माता कंपनी General Motor की कंपनी Cadillac ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने 2023 Lyriq Debut Edition इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग भी शुरू कर दी। हैरानी की बात यह रही कि इसकी बुकिंग खुलने के सिर्फ 19 मिनट में ही इस इलेक्ट्रिक कार की सभी यूनिट्स बिक गईं।

सिर्फ 19 मिनट में ही पूरी तरह बिक गई यह इलेक्ट्रिक SUV, अगले साल बाजार में होने वाली लॉन्च

2023 Lyriq की इस बिक्री को लेकर कार निर्माता ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि "यह काफी तेज था। ऑल-इलेक्ट्रिक 2023 Lyriq Debut Edition की हर यूनिट को अब आरक्षित कर दिया गया है। इलेक्ट्रिक कार को बिना किसी रिफंडेबल टोकन राशि के साथ बुक किया गया है।

सिर्फ 19 मिनट में ही पूरी तरह बिक गई यह इलेक्ट्रिक SUV, अगले साल बाजार में होने वाली लॉन्च

जानकारी के अनुसार Lyriq SUVs की डिलीवरी अगले साल शुरू होगी। चूंकि सभी लिमिटेड-रन Lyriq Debut Edition अभी के लिए बिक चुकी है, तो ऐसे में कार निर्माता ने अपनी वेबसाइट पर यह बात बताई है कि अगले साल से US में Cadillac डीलरशिप के माध्यम से ऑर्डर करने के लिए और यूनिट्स उपलब्ध कराई जाएंगी।

सिर्फ 19 मिनट में ही पूरी तरह बिक गई यह इलेक्ट्रिक SUV, अगले साल बाजार में होने वाली लॉन्च

2023 Cadillac Lyriq इलेक्ट्रिक SUV में कंपनी ने 33-इंच का एक विशाल डिस्प्ले इस्तेमाल किया है, जिसमें गेज क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन दोनों को शामिल किया गया है। 2023 Lyriq Debut Edition के केबिन को कंपनी ने फीचर्स से भरपूर रखा है।

सिर्फ 19 मिनट में ही पूरी तरह बिक गई यह इलेक्ट्रिक SUV, अगले साल बाजार में होने वाली लॉन्च

इसके केबिन में एक AKG स्टूडियो 19-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एक्टिव नॉइज कैंसलेशन, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और आठ-वे एडजस्टेबल पावर ड्राइवर शामिल हैं। इसके अलावा केबिन में फोर-वे पावर लम्बर, हीट, वेंटिलेशन और लम्बर मसाज के साथ फ्रंट-पैसेंजर सीटें शामिल हैं।

सिर्फ 19 मिनट में ही पूरी तरह बिक गई यह इलेक्ट्रिक SUV, अगले साल बाजार में होने वाली लॉन्च

इस कार के केबिन में स्लाइडिंग ड्रॉर्स और बिन्स के तौर पर पर्याप्त स्पेस दिया गया है, जिसकी मदद से कार के पैसेंजर्स हैंडबैग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य कीमती सामानों की सुरक्षित रख सकते हैं। कंपनी ने इसके एक्सीटियर को भी एक बेहतरीन डिजाइन दिया है।

सिर्फ 19 मिनट में ही पूरी तरह बिक गई यह इलेक्ट्रिक SUV, अगले साल बाजार में होने वाली लॉन्च

एक्सटीरियर की बात करें तो इस लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV में फुली-ग्लास रूफ, स्टैंडर्ड तौर पर 20-इंच के व्हील और 22-इंच के ऑप्शनल व्हील्स दिए गए हैं। इस कार में ऑटोमेटेड चार्ज पोर्ट डोर दिए गए हैं। Cadillac Crest को दबाने पर डोर से चार्जिंग पोर्ट दिखाई देता है।

सिर्फ 19 मिनट में ही पूरी तरह बिक गई यह इलेक्ट्रिक SUV, अगले साल बाजार में होने वाली लॉन्च

Cadillac Lyriq में कंपनी ने 100.4 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो इस कार में लगी रियर व्हील इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक मोटर 340 बीएचपी की पावर और 440 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है और इसमें एक एडवांस 5-लिंक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2023 cadillac lyriq debut edition electric suv fully booked in just 19 minutes details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X