2022 Mahindra Scorpio में मिलेगा पैनारोमिक सनरूफ, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

2022 Mahindra Scorpio को लगातार टेस्ट किया जा रहा है, यह कंपनी की अगले साल लॉन्च होने वाली पहली मॉडल हो सकती है। जिस वजह से कंपनी इस पर तेजी से काम कर रही है, हाल ही में इसे टेस्ट करते देखा गया है जिस दौरान इस पर पैनारोमिक सनरूफ को देखा गया है, इसे कई बदलावों के साथ लाया जाना है। इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर की कई जानकारी सामने आई है।

2022 Mahindra Scorpio में मिलेगा पैनारोमिक सनरूफ, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

2022 Mahindra Scorpio में एक बड़ा सा सनरूफ दिया जाना है, कंपनी ने एक्सयूवी700 के साथ अपने एसयूवी के सनरूफ को स्काईरूफ के नाम से ट्रेडमार्क करा लिया है और यह सनरूफ अब स्कॉर्पियो में भी दिखने वाला है। बतातें चले कि वर्तमान स्कॉर्पियो में सनरूफ नहीं दिया गया है और ऐसे में यह नए मॉडल में यह बड़ा अपडेट मिलने वाला है।

2022 Mahindra Scorpio में मिलेगा पैनारोमिक सनरूफ, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

देश में पिछले कुछ सालों में सनरूफ का ट्रेंड बढ़ चुका है और अब छोटी कारों में भी सनरूफ दिया जा रहा है, ऐसे में महिंद्रा कैसे पीछे रह सकती थी जिस वजह से नए मॉडल्स में भी सनरूफ दिया जा रहा है। इसके साथ ही महिंद्रा अपने नए मॉडल एसयूवी को एक नए अवतार व नए लोगो के साथ लाने वाला है जिस वजह से नए स्कॉर्पियो की पहचान पूरी तरह बदल जायेगी।

2022 Mahindra Scorpio में मिलेगा पैनारोमिक सनरूफ, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

ऐसे में कंपनी वर्तमान स्कॉर्पियो के लोवर व साइड फेसिंग सीट के वैरिएंट की बिक्री जारी रख सकती है और नए मॉडल में फोरवर्ड फेसिंग सीट दी जायेगी, इसके साथ ही इसे एक नए नाम के साथ लाया जाएगा। महिंद्रा स्कॉर्पियो को सबसे पहले 2002 में लाया गया था और अब तक इसके कई फेसलिफ्ट लाये जा चुके हैं और उसके बाद 2014 में पूरी तरह से एक नए अवतार में लाया गया था।

2022 Mahindra Scorpio में मिलेगा पैनारोमिक सनरूफ, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

इस नए मॉडल ने पुराने मॉडल की जगह ली थी, लेकिन अब नए मॉडल को लाये जाने के बाद भी वर्तमान मॉडल की बिक्री जारी रहेगी और कुछ महत्वपूर्ण कारण है जिस वजह से इसकी बिक्री जारी रखी जायेगी। करीब दो दशक के बाद भी इस एसयूवी की मांग अच्छी बनी हुई है और अपने सेगमेंट में पकड़ बनाने के साथ साथ ही इसने अपना ग्राहक वर्ग भी स्थापित कर लिया है।

2022 Mahindra Scorpio में मिलेगा पैनारोमिक सनरूफ, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

इस साल वर्तमान जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो की औसतन बिक्री 3,100 यूनिट प्रति महीने रही है। कंपनी नए मॉडल को पीछे की साइड फेसिंग सीट के साथ नहीं ला सकती है क्योकि यह इसकी क्रैश रेटिंग को प्रभावित करती है, इसी वजह से साइड फेसिंग सीट वाली थर को बंद कर दिया गया। महिंद्रा ने हाल ही में कहा है कि उनकी नई जनरेशन मॉडल्स सुरक्षा में बेहतर होने वाली है और ऐसे में क्रैश टेस्ट में यह बेहतर परफॉर्म करने वाली है।

2022 Mahindra Scorpio में मिलेगा पैनारोमिक सनरूफ, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

ऐसे में नई स्कॉर्पियो में साइड फेसिंग सीट लाने की बात ही खत्म हो जाती है लेकिन अभी भी छोटे शहर व कस्बों में स्कॉर्पियो के साइड फेसिंग वाली मॉडल की मांग अच्छी बनी हुई है, खासकर नेता व सुरक्षा वाले लोग इनका उपयोग करते हैं। ऐसे में समय को देखतें हुए कंपनी नई स्कॉर्पियो को तो लाने वाली है लेकिन इसमें शायद ही साइड फेसिंग सीट का विकल्प दिया जाएगा, अगर दिया गया तो सेफ्टी रेटिंग कम हो सकती है।

2022 Mahindra Scorpio में मिलेगा पैनारोमिक सनरूफ, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Mahindra के लिए नया साल अच्छा रहने वाला है, कंपनी भारतीय बाजार में कई मॉडल्स लाने जा रही है जिसमें मौजूदा मॉडल्स के नए अवतार शामिल है। 2022 में Mahindra एक्सयूवी700 छह सीट वैरिएंट, थार का पांच डोर वर्जन, नई स्कॉर्पियो व ईएक्सयूवी300 लाया जाना है, इनमें से अधिकतर मॉडल्स को टेस्ट करते देखा जा चुका है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो का बेसब्री से इतंजार किया जा रहा है, कंपनी के लिए यह अगले साल एक महत्वपूर्ण मॉडल होने वाली है। कंपनी इस वजह से इसे लगातार टेस्ट कर रही है, साथ ही कंपनी इसे कई नए फीचर्स व उपकरण के साथ लाने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2022 mahindra scorpio will get panoramic sunroof details
Story first published: Friday, December 31, 2021, 17:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X