2022 Hyundai Creta Facelift के इंटीयिर का हुआ खुलासा, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India की सब-4-मीटर SUV Hyundai Creta भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे लोकप्रिय SUV में से एक है। जहां भारतीय बाजार में मौजूदा-जनरेशन Hyundai Creta को अभी तक को फेसलिफ्ट अपडेट नहीं मिला है, वहीं Hyundai जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए Creta के फेसलिफ़्टेड वर्जन को लॉन्च करने वाली है।

2022 Hyundai Creta Facelift के इंटीयिर का हुआ खुलासा, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

नई Hyundai Creta को अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। लेकिन कुछ समय पहले ही कंपनी ने Hyundai Creta Facelift की स्केच तस्वीरें और टीजर जारी किया था, जिससे इस बात का अंदाजा लगता है कि इस SUV को कंपनी की मौजूदा Tucson/Santa Cruz से प्रेरणा लेकर डिजाइन किया गया है।

2022 Hyundai Creta Facelift के इंटीयिर का हुआ खुलासा, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

अब Hyundai Motor ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने वाली Hyundai Creta Facelift का एक नया वीडियो टीजर जारी किया है, जिसमें इसके एक्सटीरियर के साथ-साथ इसके इंटीरियर की भी झलक दिखाई देती है। टीजर में देखा जा सकता है कि हुंडई ने अपनी सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल इस SUV में किया है।

2022 Hyundai Creta Facelift के इंटीयिर का हुआ खुलासा, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें पुन: डिजाइन किए गए आयताकार हेडलैंप, नई 'पैरामीट्रिक ग्रिल', डार्क फिनिश्ड हेडलैंप क्लस्टर, नए स्प्लिट टेल लैंप और कई ऐसे एलिमेंट्स शामिल किये जाएंगे, जो चौथी-जनरेशन Hyundai Tucson से काफी प्रेरित लगते हैं। Hyundai Creta फेसलिफ्ट में ने अलॉय व्हील दिए जाएंगे।

नए टीजर वीडियो में 2022 Hyundai Creta के इंटीरियर की झलक दिखाई गई है। जैसा कि मौजूदा Hyundai Creta में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, ऐसे में यह बात साफ है कि 2022 Hyundai Creta में कई अतिरिक्त फीचर्स दिए जाएंगे। 2022 Hyundai Creta फेसलिफ्ट को ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

2022 Hyundai Creta Facelift के इंटीयिर का हुआ खुलासा, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

इस कार में कई ड्राइव मोड्स मिलते हैं, जिनके अनुसार इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अपने UI को एडाप्ट करता है। इसके अलावा नई Hyundai Creta में बोस प्रीमियम साउंड और पैनोरमिक सनरूफ जैसे अन्य फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसमें Hyundai BlueLink ऐप के जरिए रिमोट स्टार्ट/स्टॉप का विकल्प भी मिलेगा।

2022 Hyundai Creta Facelift के इंटीयिर का हुआ खुलासा, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

नई Hyundai Creta Facelift में सबसे अपडेट एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) मिलने की उम्मीद है, जो हाल ही में लॉन्च हुई MG Astor जैसी कारों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगा। बता दें कि MG Astor में कंपनी पहले से ही ADAS लेवल-2 फीचर्स की सुविधा देती है।

2022 Hyundai Creta Facelift के इंटीयिर का हुआ खुलासा, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

वीडियो टीजर में दिखाया गया है कि नई Hyundai Creta में लेन ड्राइव असिस्ट फंक्शन मिलेगा, क्योंकि स्टीयरिंग व्हील में इस फीचर को इनेबल/डिसेबल करने का बटन देखा जा सकता है। यह गाड़ी चलाते समय कार को लेन के केंद्र में रखने के लिए कैमरे के इनपुट और सड़क पर लेन चिह्नों का उपयोग करता है।

2022 Hyundai Creta Facelift के इंटीयिर का हुआ खुलासा, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

इंडोनेशियन बाजार में कंपनी Hyundai Creta को सिर्फ एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बेच रही है, हालांकि माना जा रहा है कि कंपनी इसके ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन को इस बार पेश कर सकती है। भारत में लॉन्च की बात करें तो माना जा रहा है कि इसे साल 2022 की दूसरी छमाही में उतारा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2022 hyundai creta facelift video teaser released interior revealed details
Story first published: Friday, October 29, 2021, 12:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X