2021 Volkswagen T-Roc डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

नई फॉक्सवैगन टी-रॉक की बुकिंग मई महीने में शुरू कर दी गयी थी और कंपनी ने बताया था कि इस महीने के अंत तक इसकी डिलीवरी शुरू की जायेगी। अब नई फॉक्सवैगन टी-रॉक को डीलरशिप पहुंचाना शुरू कर दिया गया है, इसके डिस्प्ले यूनिट को हाल ही में देखा गया है जिसे फ्लैश रेड रंग में रखा गया है।

2021 Volkswagen T-Roc Reaches Dealership: नई फॉक्सवैगन टी-रॉक डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

2021 फॉक्सवैगन टी-रॉक को सीबीयू रूट के तहत भारत में लाया जा रहा है, इसकी बिक्री पिछले साल सितंबर में बंद कर दी गयी थी। फॉक्सवैगन टी-रॉक के नए मॉडल की कीमत पुराने मॉडल के मुकाबले 1।35 लाख रुपये हो गयी है, इस मॉडल की डिलीवरी जल्द ही शुरू की जा सकती है।

2021 Volkswagen T-Roc Reaches Dealership: नई फॉक्सवैगन टी-रॉक डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

देश के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन की वजह से वाहन डीलरशिप को बंद रखा गया है, ऐसे में जैसे ही स्थिति बेहतर होती है इसकी डिलीवरी शुरू की जा सकती है। वर्तमान में सिर्फ फॉक्सवैगन ही नहीं अधिकतर कंपनियों के वाहन उत्पादन को बंद रखने के साथ डिलीवरी भी रुकी हुई है।

2021 Volkswagen T-Roc Reaches Dealership: नई फॉक्सवैगन टी-रॉक डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

फॉक्सवैगन टी-रॉक की बुकिंग शुरू होने से पहले मार्च में इसकी कीमत में वृद्धि की गयी है, अब इस कार की शुरुआती कीमत 21.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। फॉक्सवैगन टी-रॉक को पिछले साल मार्च में लाया गया था और सितंबर आते-आते यह पूरी तरह से बिक चुकी थी।

2021 Volkswagen T-Roc Reaches Dealership: नई फॉक्सवैगन टी-रॉक डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

फॉक्सवैगन टी-रॉक में 1.5 लीटर चार सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 148 बीएचपी का पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस एसयूवी में 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

2021 Volkswagen T-Roc Reaches Dealership: नई फॉक्सवैगन टी-रॉक डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

फॉक्सवैगन टी-रॉक के एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इस कार में हेक्सागोनल ग्रिल, एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। कंपनी ने इस कार में ड्यूल टोन बंपर इस्तेमाल किया है और सामने फॉगलैंप भी दिए गए हैं।

2021 Volkswagen T-Roc Reaches Dealership: नई फॉक्सवैगन टी-रॉक डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

इसके इंटीरियर की बात की जाए तो कंपनी ने फॉक्सवैगन टी-रॉक में 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में प्रीमियम लेदर अपहोस्ट्री दिया गया है।

2021 Volkswagen T-Roc Reaches Dealership: नई फॉक्सवैगन टी-रॉक डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

सुरक्षा के लिहाज से टी-रॉक में 6 एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं। कार में पैनारोमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री व इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Source: Team-BHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Volkswagen T-Roc Reaches Dealership, Delivery Will Start Soon. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 14, 2021, 9:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X