नई Tata Tigor EV भारत में 11.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 306 किमी रेंज, 1 घंटे चार्जिंग टाइम

नई Tata Tigor EV को भारत में 11.99 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है, इसे ziptron तकनीक वाली नई बैटरी पैक के साथ लाया गया है जिस वजह से यह अब 306 किमी का रेंज प्रदान करती है। इसके साथ ही Tata Tigor EV के लुक में भी बदलाव किया गया है और नए फीचर्स व उपकरण जोड़े गये हैं।

Tata Tigor EV Today Launch in India - 11.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 306 किमी रेंज, 1 घंटे चार्जिंग टाइम

Tata Motors ने अपनी Tigor EV की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है और इस इलेक्ट्रिक कार को 21,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। कंपनी आने वाले दिनों में इसकी डिलीवरी भी शुरू कर सकती है, इससे कंपनी नए ग्राहक वर्ग को आकर्षित करने की ओर देख रही है।

Tata Tigor EV कीमत

Tigor EV एक्सई: 11.99 लाख रुपये

Tigor EV एक्सएम: 12.49 लाख रुपये

Tigor EV एक्सजेड+: 12.99 लाख रुपये

Tigor EV एक्सजेड+ (डुअल टोन): 13.14 लाख रुपये

Tata Tigor EV Today Launch in India - 11.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 306 किमी रेंज, 1 घंटे चार्जिंग टाइम

Tata Tigor EV रेंज, चार्जिंग व बैटरी

Tata Tigor EV की ड्राइविंग रेंज 306 किलोमीटर हो गयी है। इसके पहले यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 90 से 100 किलोमीटर की रेंज देती थी, वहीं अब Ziptron तकनीक के चलते यह कार 306 किमी तक की रेंज देगी। इस कार में IP67 रेटिंग का 26 kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक को लगाया गया है, जिसके साथ 55 kW की इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है।

Tigor EV Price
XE ₹11,99,000
XM ₹12,49,000
XZ+ ₹12,99,000
Tata Tigor EV Today Launch in India - 11.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 306 किमी रेंज, 1 घंटे चार्जिंग टाइम

बात करें चार्जिंग की तो नई Tigor EV को 15 एम्पीयर के होम सॉकेट से चार्ज करने में पूरे 8.5 घंटे लगते हैं, वहीं फास्ट चार्जर की मदद से इसे केवल 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है Tigor EV की बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर पर कंपनी 8 साल या 160,000 किमी की वारंटी दे रही है।

Tata Tigor EV Today Launch in India - 11.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 306 किमी रेंज, 1 घंटे चार्जिंग टाइम

कंपनी ने इसमें IP67 रेटिंग की बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया है जो पूरी तरह वाटरप्रूफ है, इसलिए कार को मानसून में भी चलाने को कोई परेशानी नहीं होगी। Tigor EV 74 बीएचपी का पॉवर व 170 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है और यह केवल 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Tata Tigor EV Today Launch in India - 11.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 306 किमी रेंज, 1 घंटे चार्जिंग टाइम

Tata Tigor EV वैरिएंट, डिजाईन, फीचर्स

नई Tigor EV को तीन वैरिएंट XE, XM व XZ+ में लाया गया है। बात करें डिजाईन की तो सामने नया tri-arrow पैटर्न, नीले रंग के स्लेट व कई जगह पर ईवी बैज दिए गये हैं जो स्टैण्डर्ड मॉडल से इसे अलग बनाते हैं। इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट, वर्गाकार फोग लाइट, एलईडी डीआरएल, नये अलॉय व्हील व ब्लू एक्सेंट, नए टेललाइट दिए गये हैं।

Tata Tigor EV Today Launch in India - 11.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 306 किमी रेंज, 1 घंटे चार्जिंग टाइम

इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार इलेक्ट्रिक है इसलिए कंपनी ने इंटीरियर में कई जगह ब्लू एक्सेंट का इस्तेमाल किया है। कार के इंटीरियर डोर हैंडल, ऐसी वेंट, इंफोटेनमेंट सिस्टम पैनल और सीट पर ब्लू एक्सेंट दिया गया है।

Tata Tigor EV Today Launch in India - 11.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 306 किमी रेंज, 1 घंटे चार्जिंग टाइम

नई Tigor EV में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस-ईबीडी, दो पहियों में डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्क असिस्ट, हिल एक्सेंट असिस्ट, हिल डिसेंट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गये हैं। इसमें आईआरए कनेक्टेड तकनीक के माध्यम से 30 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स भी दिए गये हैं।

Tata Tigor EV Today Launch in India - 11.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, 306 किमी रेंज, 1 घंटे चार्जिंग टाइम

ड्राइवस्पार्क के विचार

नई Tata Tigor EV एक मात्र सेडान है जो इतने शानदार रेंज के साथ आती है। इसकी कीमत भी ईवी के अनुसार सही रेंज में रखी गयी है, कंपनी लगातार चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार भी कर रही है, अब देखना होगा कि इसे ग्राहकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 tata tigor ev launched price 11 99 lakh range charging time variant features details
Story first published: Tuesday, August 31, 2021, 11:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X