2021 Porsche Panamera Launched: नई पोर्शे पनामेरा भारत में हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 1.45 करोड़ रुपये

भारत में 2021 पोर्शे पनामेरा को लॉन्च कर दिया गया है। इस कार को 1.45 करोड़ रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। पोर्शे पनामेरा रेंज में चार मॉडलों को लॉन्च किया गया है जिसमे पनामेरा, पनामेरा जीटीएस, पनामेरा टर्बो एस और पनामेरा टर्बो एस ई-हाइब्रिड शामिल हैं। पोर्शे पनामेरा (स्टैंडर्ड) की कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टर्बो एस ई-हाइब्रिड की कीमत 2.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

2021 Porsche Panamera Launched: नई पोर्शे पनामेरा भारत में हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 1.45 करोड़ रुपये

पोर्शे पनामेरा रेंज की कारों में 2.9-लीटर के वी6 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 325 बीएचपी पॉवर और 450 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टॉप मॉडल पनामेरा जीटीएस में वी8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 473 बीएचपी पॉवर और 620 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

2021 Porsche Panamera Launched: नई पोर्शे पनामेरा भारत में हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 1.45 करोड़ रुपये

वहीं, टर्बो एस ई-हाइब्रिड मॉडल में रेंज में सबसे पाॅवरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 552 बीएचपी पॉवर और 750 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। इस मॉडल में 17.9 kWh की बैटरी लगाई गई है जो फुल चार्ज पर 59 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इस कार में 8-स्पीड डुअल क्लच यूनिट का इस्तेमाल किया गया है।

2021 Porsche Panamera Launched: नई पोर्शे पनामेरा भारत में हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 1.45 करोड़ रुपये

बता दें कि पोर्शेे ने भारत में काफी अनोखा शोरूम खोला है। कंपनी ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्टूडियो कैफे शोरूम की शुरूआत की है जिसमे ग्राहक कार खरीदने के साथ कार को कस्टमाइज करने का विकल्प भी चुन सकते हैं।

2021 Porsche Panamera Launched: नई पोर्शे पनामेरा भारत में हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 1.45 करोड़ रुपये

पोर्शेे ने बताया है कि यहां खरीदी गई कारों को शोरूम के बहार कस्टमाइज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि शोरूम में ही कस्टमाइजेशन के कई विकल्प उपलब्ध किये गए हैं।

2021 Porsche Panamera Launched: नई पोर्शे पनामेरा भारत में हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 1.45 करोड़ रुपये

शोरूम में आने के बाद ग्राहक अपनी पसंदीदा पोर्शेे कार का चुनाव कर उसे हाथोंहाथ कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। ग्राहकों द्वारा चुने गए कस्टमाइजेशन सेट के अनुसार ही कार की डिलीवरी की जाएगी। इस शोरूम में कार खरीदने के बाद ग्राहक आराम से बैठकर कस्टमाइजेशन विकल्प चुन सकते हैं।

2021 Porsche Panamera Launched: नई पोर्शे पनामेरा भारत में हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 1.45 करोड़ रुपये

ग्राहकों के लिए कैफे शॉप का माहौल तैयार किया गया है जहां कॉफी का आनंद उठाते हुए ग्राहक अपने लिए पैकेज चुन सकते हैं। कार में किये जाने वाले बदलाव को दिखाने के लिए एक बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई है जिसमे कार को नए उपकरणों और कस्टमाइजेशन को प्रदर्शित किया जाएगा।

2021 Porsche Panamera Launched: नई पोर्शे पनामेरा भारत में हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 1.45 करोड़ रुपये

शोरूम में इलेक्ट्रिक कार चार्जर भी लगाया गया है ताकि पोर्शेे की आने वाली इलेक्ट्रिक कारों को चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध की जा सके। बताया जाता है कि कंपनी जल्द ही टायकन के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को भारत में लॉन्च कर सकती है।

2021 Porsche Panamera Launched: नई पोर्शे पनामेरा भारत में हुई लाॅन्च, शुरूआती कीमत 1.45 करोड़ रुपये

भारत में पोर्शेे 718 स्पायडर और पोर्शेे केमैन जीटी4 को सितंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। पोर्शेे 718 स्पायडर को 1.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) और केमैन जीटी4 को 1.63 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Porsche Panamera launched price features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 3, 2021, 19:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X