MG Hector Facelift: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट लाॅन्च के पहले डीलरशिप पर दिखी, जानें कार में क्या है नया

एमजी मोटर इंडिया ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी 5 सीटर एसयूवी एमजी हेक्टर को लॉन्च किया था। एसएआईसी की स्वमित्व वाली ब्रिटिश कार निर्माता ने कई नए फीचर्स के साथ इस कार को लॉन्च किया था जिसके कारण यह कार काफी सफल रही। इसके बाद कंपनी ने जुलाई 2020 में छह सीटर वैरिएंट एमजी हेक्टर प्लस को लॉन्च किया था। कंपनी ने घोषणा की है कि कुछ ही हफ्तों में हेक्टर प्लस के 7-सीटर वैरिएंट को भी पेश करेगी।

MG Hector Facelift: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट लाॅन्च के पहले डीलरशिप पर दिखी, जानें कार में क्या है नया

बता दें कि कंपनी के लिए भारतीय बाजार काफी महत्वपूर्ण रहा है, इसलिए अब कंपनी हेक्टर के फेसलिफ्ट मॉडल को लाने वाली है। हाल ही में यह कार लॉन्च के पहले डीलरशिप में पहुंचने लगी है। ऑटोमोबाइल पोर्टल gadiwaadi ने एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की तस्वीरें जारी की हैं जो अभी हाल ही में शोरूम में पहुंची है।

MG Hector Facelift: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट लाॅन्च के पहले डीलरशिप पर दिखी, जानें कार में क्या है नया

फेसलिफ्ट में किए गए अपडेट में नया फ्रंट ग्रिल इन्सर्ट, नए टू-टोन 18-इंच अलॉय व्हील, ड्यूल-टोन बेज और ब्लैक केबिन, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, 10.4-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा कार के साथ नए रंग विकल्प को भी पेश किया गया है।

MG Hector Facelift: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट लाॅन्च के पहले डीलरशिप पर दिखी, जानें कार में क्या है नया

पाॅवर की बात करे तो फेसलिफ्ट मॉडल में रेग्यूलर मॉडल के इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 143 बीएचपी पॉवर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 170 बीएचपी पॉवर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल है। पेट्रोल मॉडल में यह 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक डुअल क्लच गियरबॉक्स के साथ आएगी जबकि डीजल मॉडल केवल छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी।

MG Hector Facelift: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट लाॅन्च के पहले डीलरशिप पर दिखी, जानें कार में क्या है नया

वर्तमान में भारत में 5-सीटर एमजी हेक्टर की कीमत 12.84 लाख रूपए से लेकर 18.09 लाख (एक्स-शोरूम) है। देश में फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर के लॉन्च के बाद इसका मुकाबला 2021 महिंद्रा एक्सयूवी500, किया सेल्टोस और टाटा हैरियर के मौजूदा वैरिएंट के साथ होगा।

MG Hector Facelift: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट लाॅन्च के पहले डीलरशिप पर दिखी, जानें कार में क्या है नया

एमजी मोटर इंडिया ने दिसंबर 2020 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने बीते महीने कुल 4010 कारों की बिक्री की है जिसमे 3,430 एमजी हेक्टर एसयूवी बेचे गए हैं। दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में बिक्री में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

MG Hector Facelift: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट लाॅन्च के पहले डीलरशिप पर दिखी, जानें कार में क्या है नया

वहीं कंपनी ने दिसंबर में हेक्टर एसयूवी 5,000 यूनिट और जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी की 200 यूनिट की बुकिंग भी प्राप्त की है। सालाना वृद्धि की बात करें तो 2019 के मुकाबले 2020 में एमजी के कार कारोबार में 77 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

MG Hector Facelift: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट लाॅन्च के पहले डीलरशिप पर दिखी, जानें कार में क्या है नया

कंपनी ने पिछले साल जनवरी में 10 दिनों के लिए गुजरात स्थित हलोल प्लांट को बंद रखा था जिसके बाद मार्च में कोरोना महामारी के चलते उत्पादन और सप्लाई चेन पर काफी प्रभाव पड़ा था। हालांकि, लॉकडाउन हटते ही कारों की बिक्री बढ़ने लगी और साल के अंत में कंपनी ने बढ़त बना ली।

MG Hector Facelift: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट लाॅन्च के पहले डीलरशिप पर दिखी, जानें कार में क्या है नया

एमजी के नई एसयूवी ग्लोस्टर की बात कारें तो लॉन्च के महज दो महीनों के भीतर ही ग्लोस्टर के 3,000 यूनिट की बुकिंग प्राप्त की गई है, वहीं 1,085 यूनिट की डिलीवरी कर दी गई है। एमजी ने 2020 में हेक्टर के 25,000 यूनिट की बिक्री की है जबकि जेडएस इलेक्ट्रिक की 1,243 यूनिट बेचे हैं।

MG Hector Facelift: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट लाॅन्च के पहले डीलरशिप पर दिखी, जानें कार में क्या है नया

बता दें कि नवंबर 2020 में एमजी ने 4,163 कारों की बिक्री की थी। साल 2021 में एमजी ने 51,000 कारों की बिक्री का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए देश भर में चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण कर रही है।

MG Hector Facelift: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट लाॅन्च के पहले डीलरशिप पर दिखी, जानें कार में क्या है नया

1 जनवरी से एमजी के कारों की कीमत में इजाफा कर दिया गया है। कंपनी वर्तमान में तीन मॉडल हेक्टर, जेडएस ईवी व ग्लोस्टर की बिक्री करती है। कंपनी ने बताया है कि लगत में बढ़ोतरी के कारण कीमत में वृद्धि की जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 MG Hector reaches dealership before launch new features details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X