2021 Honda Amaze को बना सकते है और भी बेहतर, एक्सेसरीज का हुआ खुलासा

2021 Honda Amaze को हाल ही में लॉन्च किया गया है और अब इसके एक्सेसरीज का खुलासा कर दिया गया है। 2021 Honda Amaze के एक्सटीरियर, इंटीरियर व इसमें अतिरिक्त फीचर्स जोड़ने की चाह रखने वालों के लिए कंपनी ने एक्सेसरीज का विकल्प उपलब्ध करा दिया है, यह सभी कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप से खरीदी जा सकती है।

2021 Honda Amaze को तीन वैरिएंट व दो इंजन विकल्प में लाया गया है, साथ ही इसमें दो गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। हाल ही में हमनें 2021 Honda Amaze के पेट्रोल वैरिएंट को चलाया और इससे जुड़ी सभी जानकारी जैसे इंजन, ड्राइविंग अनुभव, माइलेज आपके लिए लेकर आये हैं, इसका रिव्यू यहां पढ़े

2021 Honda Amaze को बना सकते है और भी बेहतर, एक्सेसरीज का हुआ खुलासा

2021 Honda Amaze के एक्सेसरीज की बात करें तो बाहरी हिस्से को बेहतर बनाने के लिए क्रोम हाईलाइट दिए गये हैं। इसे ORVMs, टेल लाइट, trunk, door visor, खिड़की की लाइन पर व दरवाजों के नीचे हिस्से पर लगा सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक आकर्षक trunk spoiler का भी विकल्प चुन सकते हैं।

2021 Honda Amaze को बना सकते है और भी बेहतर, एक्सेसरीज का हुआ खुलासा

ग्राहकों के लिए बॉडी साइड moulding, दरवाजे के हैंडल का प्रोटेक्टर, mud flaps व बम्पर प्रोटेक्टर का विकल्प दिया गया है। वहीं इंटीरियर को आकर्षक बनाने व अंदर के ब्लैक व बेज इंटीरियर को मैच करने के लिए ग्राहक छह सीट कवर व तीन मैट का विकल्प चुन सकते हैं।

2021 Honda Amaze को बना सकते है और भी बेहतर, एक्सेसरीज का हुआ खुलासा

इसके साथ ही sliding armrest, footwell lighting, illuminated स्क्फ़ प्लेट व कैमरा तथा डिस्प्ले के साथ IRVM किट दिया गया है। होंडा एक्सेसरीज का विकल्प चुनने को आसान बनाने के लिए बेसिक किट, क्रोम पॅकेज व यूटिलिटी पॅकेज का विकल्प दे रही है।

2021 Honda Amaze को बना सकते है और भी बेहतर, एक्सेसरीज का हुआ खुलासा

बतातें चले कि इनकी कीमत जाननें व इन्हें लगाने के लिए आपको होंडा के आधिकारिक डीलरशिप से संपर्क करना होगा। नई होंडा अमेज को डीलरशिप पर जाकर 21,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। कंपनी ने 5 अगस्त को इसका उत्पादन शुरू किया था और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू की जा सकती है।

2021 Honda Amaze को बना सकते है और भी बेहतर, एक्सेसरीज का हुआ खुलासा

2021 Honda Amaze में 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लाया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी पॉवर और 110 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। इसमें मैन्युअल व सीवीटी दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

2021 Honda Amaze को बना सकते है और भी बेहतर, एक्सेसरीज का हुआ खुलासा

वहीं इसका डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 99 बीएचपी पॉवर और 200 न्यूटन मीटर टॉर्क तथा सीवीटी गियरबॉक्स में यह इंजन 79 बीएचपी पॉवर और 160 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं।

2021 Honda Amaze को बना सकते है और भी बेहतर, एक्सेसरीज का हुआ खुलासा

ड्राइवस्पार्क के विचार

Honda अपनी कारों में आराम की सवारी व प्रीमियमनेस के लिए जानी जाती है, इस वजह से इस कॉम्पैक्ट सेडान में भी कंपनी कई एक्सेसरीज का विकल्प दे रही है ताकि ग्राहक इसे अपने हिसाब से और भी बेहतर कर सके। यह ग्राहकों के लिए जरुर मददगार होगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
2021 honda amaze accessories revealed exterior interior details
Story first published: Thursday, August 26, 2021, 11:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X