2021 Force Gurkha खरीदने से पहले जान लीजिये यह जरुरी चीजें, कीमत, फीचर्स, रंग विकल्प, इंजन

2021 Force Gurkha को हाल ही में 13.59 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है, इस एसयूवी को कई बदलावों के साथ लाया गया है। कंपनी 2021 Force Gurkha के साथ इसकी पहचान थोड़ी बदलनी चाहती है, इसे लाइफस्टाइल एसयूवी की पहचान देना चाहती है जिस वजह से नई सीटिंग, आकर्षक रंग विकल्प, दमदार इंजन दिया गया है।

2021 Force Gurkha खरीदने से पहले जान लीजिये यह जरुरी चीजें, कीमत, फीचर्स, रंग विकल्प, इंजन

2021 Force Gurkha कीमत

2021 Force Gurkha को 13.59 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। इस कीमत में इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स या किसी भी तरह की एक्सेसरीज शामिल नहीं है। यह भारतीय बाजार में महिंद्रा थार को टक्कर देती है जिसे 12.78 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। मुख्य प्रतिस्पर्धी के मुकाबले इसकी कीमत 0।81 लाख रुपये अधिक है, इसे सिर्फ एक वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

2021 Force Gurkha खरीदने से पहले जान लीजिये यह जरुरी चीजें, कीमत, फीचर्स, रंग विकल्प, इंजन

2021 Force Gurkha रंग विकल्प

2021 Force Gurkha को कुल 5 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है:

  • रेड
  • ग्रीन
  • वाइट
  • ओरेंज
  • ग्रे
  • इसमें ग्रीन व ओरेंज बेहद आकर्षक लगती है।

    2021 Force Gurkha खरीदने से पहले जान लीजिये यह जरुरी चीजें, कीमत, फीचर्स, रंग विकल्प, इंजन

    2021 Force Gurkha सेफ्टी फीचर्स

    2021 Force Gurkha में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निम्न फीचर्स दिए गये हैं:

    • सामने दो एयरबैग
    • रियर पार्किंग सेंसर
    • वन टच लेन चेंज इंडिकेटर
    • कॉर्नरिंग लाइट
    • सामने फोग लाइट
    • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
    • टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम
    • एलईडी हेड लाइट, डीआरएल के साथ
    • 2021 Force Gurkha खरीदने से पहले जान लीजिये यह जरुरी चीजें, कीमत, फीचर्स, रंग विकल्प, इंजन

      2021 Force Gurkha आकार, ब्रेक, टायर

      • लंबाई: 4116 मिमी
      • चौड़ाई: 1812 मिमी
      • ऊंचाई: 2075 मिमी
      • व्हीलबेस: 2400 मिमी
      • इसमें 245/70 आर16 प्रोफाइल के टायर लगाये गये हैं जो स्टील व्हील व ट्यूबलेस रेडिएल है। इसमें ब्रेकिंग के लिए सामने डिस्क व पीछे ड्रम ब्रेक लगाये गये हैं, साथ ही इसमें ईबीडी के साथ एबीएस दिया गया है। इसे 700 मिमी गहरे पानी में चलाया जा सकता है।

        2021 Force Gurkha खरीदने से पहले जान लीजिये यह जरुरी चीजें, कीमत, फीचर्स, रंग विकल्प, इंजन

        2021 Force Gurkha इंजन

        2021 फोर्स गुरखा में 2.6-लीटर चार-सिलेंडर बीएस6 अनुसरित डीजल इंजन लगाया गया है जो 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 91 एचपी का पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 63 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

        2021 Force Gurkha खरीदने से पहले जान लीजिये यह जरुरी चीजें, कीमत, फीचर्स, रंग विकल्प, इंजन

        2021 Force Gurkha वारंटी

        Force Gurkha में तीन साल या 1.5 लाख किमी (जो भी पहले आये) की वारंटी दी जायेगी। हालांकि कंपनी ने इसके एक्सटेंडेड वारंटी के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है। यह एसयूवी पहले दिन से ही रोड-साइड असिस्टेंस के लिए वैध होगा। हालांकि इसके लिए कुछ नियम व शर्तें भी है, ऐसे में आप इसे खरीदने से पहले अपने डीलर से अच्छे से जानकारी ले सकते हैं।

        2021 Force Gurkha खरीदने से पहले जान लीजिये यह जरुरी चीजें, कीमत, फीचर्स, रंग विकल्प, इंजन

        इस एसयूवी के इंजन आयल को पहले 10,000 किमी या फिर पहले 150 दिनों में बदला जाना चाहिए, इसके बाद इसे हर 20,000 किमी या 240 दिन में बदला जा सकता है। जब बात गियरबॉक्स, ट्रांसफर केस व आगे व पीछे एक्सल आयल की करें तो पहली बार 10,000 किमी या 150 दिन में बदला जाना है और इसके बाद हर 40,000 किमी या 540 दिन में बदला जा सकता है।

        2021 Force Gurkha खरीदने से पहले जान लीजिये यह जरुरी चीजें, कीमत, फीचर्स, रंग विकल्प, इंजन

        ड्राइवस्पार्क के विचार

        2021 Force Gurkha को जरुरी बदलावों के साथ लाया गया है लेकिन इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी के मुकाबले थोड़ी अधिक रखी गयी है, साथ ही इसकी पहुंच भी कम है। ऐसे में इसकी बिक्री कैसी होती है यह देखना जरुरी होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 force gurkha top things price safety color option engine warranty details
Story first published: Tuesday, September 28, 2021, 10:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X