नई 2021 Force Gurkha का वीडियो टीजर हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए इसके एक्सटीरियर अपडेट

Force Motors जल्द ही देश में अपनी नई 2021 Force Gurkha ऑफ-रोड एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पिछले सप्ताह ही पुणे स्थित ऑटोमेकर कंपनी ने अपनी नई Gurkha का एक टीजर जारी किया था, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई थी कि कंपनी जल्द ही इस ऑफ-रोड एसयूवी को बाजार में उतारने वाली है।

नई 2021 Force Gurkha का वीडियो टीजर हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए इसके एक्सटीरियर अपडेट

अब कंपनी ने एक बार फिर से नई 2021 Force Gurkha का ताजा टीजर जारी किया है, जिसमें इस एसयूवी के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है। आपको बता दें कि Force Motors ने अपनी नई Gurkha का प्रोडक्शन Auto Expo 2020 में प्रदर्शित किया था और माना जा रहा था कि इसे कुछ महीनों बाद बाजार में उतारा जाएगा।

नई 2021 Force Gurkha का वीडियो टीजर हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए इसके एक्सटीरियर अपडेट

लेकिन Coronavirus के चलते इसकी लॉन्च को टालना पड़ा और कंपनी अब इस कार को बााजार में उतारने वाली है। ऑल-न्यू 2021 Force Gurkha अपने पुराने मॉडल के मुकाबले एक ज्यादा बेहतर एसयूवी होने वाली है, क्योंकि कंपनी इस कार में कई नए और आधुनिक फीचर्स देने वाली है।

जैसा कि हाल ही में जारी किए गए टीजर में देखा गया है, ऑल-न्यू Force Gurkha एक नए डिजाइन वाले बोनट, फेंडर पर नए डिजाइन किए गए शार्क गिल और एयर इनटेक स्नोर्कल के साथ आएगी। आपको बता दें कि इस कार को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है और इसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं।

नई 2021 Force Gurkha का वीडियो टीजर हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए इसके एक्सटीरियर अपडेट

इसके साथ ही कुछ समय पहले नई Gurkha का एक ब्रोशर भी सामने आया था। इन दोनों के अनुसार एसयूवी के पुराने बॉक्सी डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा। 2021 Force Gurkha एसयूवी में सर्कुलर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और एक नए बंपर का इस्तेमाल किया जाएगा।

इसके अलावा इस एसयूवी को डिजाइन अपडेट देने के लिए नए फॉग लैंप, इंडीकेटर्स के साथ क्लैमशेल बोनट, नई ब्लैक क्लैडिंग, रियर-डोर माउंटेड स्पेयर व्हील, वर्टिकल टेललाइट्स, एक हाई-माउंटेड एलईडी स्टॉप लैंप के साथ सिंगल-स्लैट ग्रिल और अन्य बहुत सारे एक्सटीरियर अपडेट दिए जाएंगे।

नई 2021 Force Gurkha का वीडियो टीजर हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए इसके एक्सटीरियर अपडेट

बता दें कि कुछ समय पहले 2021 Force Gurkha के इंटीरियर की भी तस्वीरें सामने आईं थीं। उन तस्वीरों के अनुसार इस कार को एक ऑल-ब्लैक केबिन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके इंटीरियर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, एबीएस, डुअल फ्रंट एयरबैग, फॉरवर्ड-फेसिंग रियर सीटें, ग्लॉसी ब्लैक बेजल्स के साथ बड़े एयर-कॉन वेंट्स, मैनुअल एचवीएसी सिस्टम और बहुत कुछ मिल सकता है।

नई 2021 Force Gurkha का वीडियो टीजर हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए इसके एक्सटीरियर अपडेट

इंजन की बात करें तो इसमें 2.6-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 89 बीएचपी पॉवर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है, इसे आल-व्हील-ड्राइव के विकल्प में लाया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 force gurkha suv new teaser video released shows exterior updates details
Story first published: Monday, September 6, 2021, 11:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X