2021 Force Gurkha को खरीदने से पहले आफ्टर-सेल्स मेंटेनेंस की जानकारी

2021 Force Gurkha की बिक्री 27 सितंबर से शुरू होने वाली है लेकिन उसके पहले इसके मेंटेनेंस, रोडसाइड असिस्टेंस, वारंटी आदि की जानकारी का खुलासा कर दिया गया है। Force Gurkha के साथ चार मुफ्त सर्विस, मुफ्त रोड-साइड असिस्टेंस व पिकअप व ड्राप की सुविधा मिलने वाली है, इसके साथ ही और भी कई सुविधा मिलने वाली है।

2021 Force Gurkha को खरीदने से पहले आफ्टर-सेल्स मेंटेनेंस की जानकारी

Force Gurkha के लिए चार पीरियाडिक मेंटेनेंस सर्विस मुफ्त में दी जायेगी, यह निम्न समय पर किया जाएगा।

  • 10,000किमी या 150 दिन
  • 20,000किमी या 270 दिन
  • 30,000किमी या 390 दिन
  • 40,000किमी या 510 दिन
  • आखिरी फ्री सर्विस के बाद इस ऑफ़ रोड एसयूवी को हर 10,000 किमी या 120 दिन में सर्विस करा सकते हैं (जो भी पहले आये)।

    2021 Force Gurkha को खरीदने से पहले आफ्टर-सेल्स मेंटेनेंस की जानकारी

    इस एसयूवी के इंजन आयल को पहले 10,000 किमी या फिर पहले 150 दिनों में बदला जाना चाहिए, इसके बाद इसे हर 20,000 किमी या 240 दिन में बदला जा सकता है। जब बात गियरबॉक्स, ट्रांसफर केस व आगे व पीछे एक्सल आयल की करें तो पहली बार 10,000 किमी या 150 दिन में बदला जाना है और इसके बाद हर 40,000 किमी या 540 दिन में बदला जा सकता है।

    2021 Force Gurkha को खरीदने से पहले आफ्टर-सेल्स मेंटेनेंस की जानकारी

    वारंटी प्रोग्राम

    Force Gurkha में तीन साल या 1.5 लाख किमी (जो भी पहले आये) की वारंटी दी जायेगी। हालांकि कंपनी ने इसके एक्सटेंडेड वारंटी के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन हमारा अनुमान है कि इसका खुलासा इस एसयूवी के लॉन्च के दिन किया जा सकता है।

    2021 Force Gurkha को खरीदने से पहले आफ्टर-सेल्स मेंटेनेंस की जानकारी

    रोडसाइड असिस्टेंस

    यह एसयूवी पहले दिन से ही रोड-साइड असिस्टेंस के लिए वैध होगा। हालांकि इसके लिए कुछ नियम व शर्तें भी है, ऐसे में आप इसे खरीदने से पहले अपने डीलर से अच्छे से जानकारी ले सकते हैं.

    ऑन स्पॉट सर्विस:

    • जम्प स्टार्ट
    • ऑन-साईट सामान्य रिपेयर
    • लॉक्ड या गुम हुई चाबी
    • फ्यूल डिलीवरी
    • पंक्चर हुए टायर की जगह नया टायर
    • 2021 Force Gurkha को खरीदने से पहले आफ्टर-सेल्स मेंटेनेंस की जानकारी

      टोइंग कवरेज: अगर कही भी आपकी एसयूवी खराब हो जाए तो ऐसे में आप अपने वाहन को नजदीकी फोर्स शोरूम में टो करवा सकते हैं।

      अन्य सर्विस:

      • फोन असिस्टेंस
      • टैक्सी असिस्टेंस
      • मेडिकल असिस्टेंस
      • लीगल असिस्टेंस
      • 2021 Force Gurkha को खरीदने से पहले आफ्टर-सेल्स मेंटेनेंस की जानकारी

        2021 Force Gurkha में 2.6-लीटर, बीएस6 मानक आधारित डीजल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 90 Bhp की पॉवर और 250 Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसके प्रतिस्पर्धी Mahindra Thar की बात करें तो इसमें 2।2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 130Bhp का पॉवर और 300Nm का टार्क प्रदान करता है।

        2021 Force Gurkha को खरीदने से पहले आफ्टर-सेल्स मेंटेनेंस की जानकारी

        Force Motors ने अपनी इस ऑफ-रोडर को और भी ज्यादा रगेड लुक देने के लिए एक्सेसरीज भी पेश की हैं। इसकी एक्सेसरीज की जानकारी Force Gurkha की लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है। इसके एक्सेसरीज के बारें में जाननें के लिए यहां क्लिक करें

        2021 Force Gurkha को खरीदने से पहले आफ्टर-सेल्स मेंटेनेंस की जानकारी

        ड्राइवस्पार्क के विचार

        2021 Force Gurkha का अब बेसब्री से इतंजार किया जा रहा है और इसके लॉन्च से पहले सभी जानकारियों का खुलासा किया जा रहा है, अब देखना होगा कि कंपनी इसकी कीमत कितनी रखती है। इसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 force gurkha maintenance service after sales warranty details
Story first published: Tuesday, September 21, 2021, 11:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X