2021 Audi Q5 Facelift की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, नवंबर माह में उतारी जाएगी बाजार में

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India अपनी सेकेंड-जरनेशन 2021 Audi Q5 Facelift को भारतीय बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि कंपनी ने इस कार खुलासा बीते साल जून माह में वैश्विक तौर पर किया था और अब Audi India ने भारत में इस कार की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है।

2021 Audi Q5 Facelift की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, नवंबर माह में उतारी जाएगी बाजार में

कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 2021 Audi Q5 Facelift को नवंबर माह में भारत में लॉन्च किया जाएगा। Audi India पहले की तरह ही इस फेसलिफ़्टेड SUV को स्थानीय रूप से असेंबल करेगी। 2021 Audi Q5 Facelift अब पहले से ज्यादा स्पोर्टियर दिखती है, जिसमें हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया गया है।

2021 Audi Q5 Facelift की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, नवंबर माह में उतारी जाएगी बाजार में

अन्य बदलावों की बात करें तो इस कार में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प का एक नया सेट लगाया गया है, साथ ही नए अलॉय व्हील और रीवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। कार के टेलगेट में भी बदलाव किया गया है। नई Q5 Facelift में एरो के आकर में नया ओएलईडी टेललाइट लगाया गया है।

2021 Audi Q5 Facelift की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, नवंबर माह में उतारी जाएगी बाजार में

यह इस कार को पीछे से शानदार लुक देता है। देखा जाये तो 2021 Audi Q5 Facelift दिखने में पहले से ज्यादा चौड़ी लगती है लेकिन असल में ऐसा नहीं है। जानकारी के अनुसार Q5 Facelift SUV को दो नए कलर ऑप्शन अल्ट्रा ब्लू और डिस्ट्रिक्ट ग्रीन में उतारा जा सकता है।

2021 Audi Q5 Facelift की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, नवंबर माह में उतारी जाएगी बाजार में

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के केबिन और नई Q5 Facelift के केबिन में काफी समानताएं हो सकती हैं। हालांकि इसके सेंटर कंसोल में डुअल-डिस्प्ले सेटअप हटा दिया गया है और इसमें ऑडी ने लेटेस्ट 10.1-इंच MMI इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेक्टेड कार तकनीक का इस्तेमाल किया है।

2021 Audi Q5 Facelift की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, नवंबर माह में उतारी जाएगी बाजार में

इसके अलावा नई 2021 Audi Q5 Facelift में थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल और पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। वैसे तो नई Audi Q5 यूरोप में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में लॉन्च की गई है।

2021 Audi Q5 Facelift की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, नवंबर माह में उतारी जाएगी बाजार में

लेकिन भारत में लॉन्च होने वाली 2021 Audi Q5 Facelift को केवल पेट्रोल इंजन में ही उतारा जाएगा। जानकारी के अनुसार इस कार में 12 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें Audi A6 की तरह ही 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

2021 Audi Q5 Facelift की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, नवंबर माह में उतारी जाएगी बाजार में

यह इंजन 245 बीएचपी की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। माना जा रहा है कि इस इंजन के साथ कंपनी 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल कर सकती है, जो इंजन की पावर को इसके चारों व्हील्स में प्रसारित करेगा।

2021 Audi Q5 Facelift की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, नवंबर माह में उतारी जाएगी बाजार में

इसकी कीमत की बात करें तो Audi India नई Audi Q5 Facelift को 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतार सकती है। भारतीय बाजार में इस SUV का मुकाबला Mercedes-Benz GLC, BMW X3, Lexus NX और Volvo XC60 से होने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
2021 audi q5 facelift launch timeline officially revealed features engine details
Story first published: Thursday, September 30, 2021, 14:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X