अगर खराब है फास्टैग रीडर, तो बिना टोल शुल्क दिए जा सकते है आप

कार के लिए फास्टैग सर्विस के बारे में आप सभी को जानकारी तो होगी ही, जिसे 15 जनवरी से सभी के लिए अनिवार्य कर दिया जाएगा। लेकिन इसके बारे में एक नई बात सामने आई है।

अगर खराब है फास्टैग रीडर, तो बिना टोल शुल्क दिए जा सकते है आप

अगर किसी टोल प्लाजा पर फास्टैग रीडर ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है, तो आपको उस ट्रिप के लिए किसी तरह का शुल्क भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी।

अगर खराब है फास्टैग रीडर, तो बिना टोल शुल्क दिए जा सकते है आप

आपको बता दें कि फास्टैग आपकी कार में लगा एक प्रीपेड टैग होता है, जिसके जरिए टोल शुल्क का ऑटोमैटिक भुगतान होता है, जिसके बाद वाहन को कैश लेन-देन के लिए नहीं रुकना पड़ता है और उसे टोल से निकलने की अनुमति मिल जाती है।

अगर खराब है फास्टैग रीडर, तो बिना टोल शुल्क दिए जा सकते है आप

जानकारी के अनुसार अगर कोई वाहन जिस पर फास्टैग लगा हो और टोल फीस देने के लिए उसके अकाउंट में पर्याप्त रकम भी हो और जिस टोल प्लाजा पर फास्टैग से शुल्क लेने की सुविधा है लेकिन किसी वजह से फास्टैग रीडर काम नहीं कर रहा हो, तो वह वाहन बिना टोल शुल्क दिए ही टोल प्लाजा से जा सकता है।

अगर खराब है फास्टैग रीडर, तो बिना टोल शुल्क दिए जा सकते है आप

फास्टैग कहां और कैसे खरीदे

आपको बता दें कि फास्टैग किसी भी जारीकर्ता से खरीदा जा सकता है और अगर फास्टैग उपयोगकर्ता के प्रीपेड अकाउंट से लिंक है तो वाहन मालिक इसे अपनी जरूरत के अनुसार रीचार्ज/टॉपअप करा सकता है।

अगर खराब है फास्टैग रीडर, तो बिना टोल शुल्क दिए जा सकते है आप

अगर आप फास्टैग खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको फास्टैग प्वाइंट ऑफ सेल ऑफिस में जाना होगा। इसके लिए आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एक पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ की कॉपी और सभी ओरिजनल दस्तावेज ले जाने होंगे।

अगर खराब है फास्टैग रीडर, तो बिना टोल शुल्क दिए जा सकते है आप

फास्टैग के लिए शुल्क

फास्टैग खरीदने के लिए आपको वन-टाइम ज्वॉइनिंग फीस 200 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही वाहन के अनुसार 400 रुपये तक की सिक्योरिटी भी देनी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
You can cross toll plaza for free if scanner can-not read fastag sticker Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X