Yamaha XT 500 H2O: यामाहा 2025 में लाॅन्च कर सकती है पानी से चलने वाली बाइक, जानें

यामाहा ने 2025 में आने वाले कांसेप्ट मोटरसाइकिल का प्रोटोटाइप का डिजाइन जारी किया है। कंपनी ने बताया है कि यह बाइक पानी से चलेगी। इस बाइक का नाम यामाहा एक्सटी 500 एच2ओ रखा गया है। कंपनी ने बताया है कि इस बाइक पर 2016 से ही रिसर्च शुरू कर दिया गया था। इस बाइक को तैयार करने में कंपनी की इंजीनियरों की एक खास टीम लगी हुई है।

Yamaha XT 500 H2O: यामाहा 2025 में लाॅन्च कर सकती है पानी से चलने वाली बाइक, जानें

यह बाइक यामाहा एक्सटी 500, जो फ्यूल पर चलती है, इसका रिब्रांड वर्जन हो सकता है। ओरिजनल एक्सटी 500 में 499 cc का पेट्रोल इंजन लगाया गया है यह बाइक 1975 से 1981 के बीच बेचीं गई थी। अब लगभग 40 सालों बाद इस बाइक के एच2ओ वर्जन को उतारा जाने वाला है।

Yamaha XT 500 H2O: यामाहा 2025 में लाॅन्च कर सकती है पानी से चलने वाली बाइक, जानें

बताया जाता है कि इसका इंजन को ऐसा डिजाइन किया गया है की यह पानी में से ऊर्जा निकाल सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इस तकनीक के आने के बाद मोटरसाइकिल की तकनीक में एक बड़ा बदलाव आ सकता है।

MOST READ: यामाहा ने लाॅन्च किया वर्चुअल सेल्स प्लेटफाॅर्म, जानेंMOST READ: यामाहा ने लाॅन्च किया वर्चुअल सेल्स प्लेटफाॅर्म, जानें

Yamaha XT 500 H2O: यामाहा 2025 में लाॅन्च कर सकती है पानी से चलने वाली बाइक, जानें

यामाहा ने भारत में ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने बताया है कि भारत में कोरोना महामारी को देखते हुए कंपनी ने वाहनों की सुरक्षित बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है।

Yamaha XT 500 H2O: यामाहा 2025 में लाॅन्च कर सकती है पानी से चलने वाली बाइक, जानें

इस प्लेटफॉर्म के तहत यामाहा के बाइक व स्कूटरों की को वर्चुअल स्टोर में प्रदर्शित किया जा रहा है, जहां से ग्राहक वाहनों को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।कंपनी ने वर्चुअल स्टोर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह प्लेटफॉर्म भविष्य में वाहनों को बेचना का साधन होगा।

MOST READ: डिटेल ने लाॅन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोपेड, जानें फीचर्सMOST READ: डिटेल ने लाॅन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोपेड, जानें फीचर्स

Yamaha XT 500 H2O: यामाहा 2025 में लाॅन्च कर सकती है पानी से चलने वाली बाइक, जानें

आने वाले समय में ऐसे कई प्लेटफॉर्म पर कंपनी काम करेगी ताकि ग्राहक घर बैठे ही यामाहा के वाहन खरीद सकें। कंपनी ने बताया कि कोरोना महामारी ने ऑटो सेक्टर में वाहनों की बिक्री का नया विकल्प खोल दिया है। कंपनी ने बताया कि जल्द ही वर्चुअल स्टोर पर बाइक व स्कूटर के एक्सेसरीज व उपकरण भी उपलब्ध किये जाएंगे।

Yamaha XT 500 H2O: यामाहा 2025 में लाॅन्च कर सकती है पानी से चलने वाली बाइक, जानें

वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर बुक किये गए वाहनों की कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी की जाएगी। कंपनी शोरूम से साथ वाहनों के सेनिटाइजेशन पर भी ध्यान दे रही है। इसके अलावा कंपनी व्हाट्सऐप के जरिये सर्विस और शिकायतें दर्ज कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha developing concept bike powered by water XT 500 H2O. Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 14, 2020, 18:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X