पोर्शे की टेकन ने जीता ‘2020 वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द इयर’ का खिताब, देखें तस्वीरें

सुपर कार निर्माता कंपनी पोर्शे की टेकन ने '2020 वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द इयर' का अवॉर्ड जीता है। पोर्शे टेकन ने पोर्शे 718 और 911 को पछाड़ कर यह खिताब हासिल किया है। ऐसा छठवीं बार हुआ है कि पोर्शे की कार ने यह खिताब जीता है।

पोर्शे की टेकन ने जीता ‘2020 वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द इयर’ का खिताब, देखें तस्वीरें

परफॉर्मेंस कार ऑफ द इयर के इस खिताब के लिए दुनिया भर की कुल 13 कारों को प्रतियोगिता में शामिल किया गया था। इन कारों में टोयोटा जीआर सुप्रा, बीएमडब्ल्यू एम8, पोर्शे 718 कायमन जीटी4, पोर्शे 911 व अन्य कारों को शामिल किया गया था।

पोर्शे की टेकन ने जीता ‘2020 वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द इयर’ का खिताब, देखें तस्वीरें

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कुछ मापदंडों पर खरा उतना जरूरी था, जैसे कि कार को ज्यादा से ज्यादा परफॉरमेंस ओरिएंटेड, हर साल कम से कम 2,000 यूनिट का उत्पादन और कम से कम दो महाद्वीपों की बिक्री होनी चाहिए।

पोर्शे की टेकन ने जीता ‘2020 वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द इयर’ का खिताब, देखें तस्वीरें

पोर्शे एजी के एग्जक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन ओलिवर ब्लूम ने इस बारे में कहा कि "पोर्शे टेकन को एक वास्तविक पोर्शे के रूप में डिजाइन किया गया है। इसमें ड्राइवर के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए बेहतरीन काम किया गया है।"

पोर्शे की टेकन ने जीता ‘2020 वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द इयर’ का खिताब, देखें तस्वीरें

उन्होंने आगे कहा कि "यह कार वातावरण के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। हमें इस बात पर बहुत गर्व और खुशी है कि वर्ल्ड कार अवॉर्ड की जूरी ने इसे पसंद किया और हमें लगता है कि हम सफल हुए हैं।"

पोर्शे की टेकन ने जीता ‘2020 वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द इयर’ का खिताब, देखें तस्वीरें

पोर्शे टेकन के बारे में बात करें तो यह कार जर्मनी की कार निर्माता कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। पोर्शे टेकन में हाई-वोल्टेज लीथियम-ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही 800-वोल्ट का चार्जर भी दिया गया है।

पोर्शे की टेकन ने जीता ‘2020 वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द इयर’ का खिताब, देखें तस्वीरें

बता दें कि पोर्शे टेकन की ताकतवर इलेक्ट्रिक मोटर 600 बीएचपी का पॉवर प्रदान करती है। इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटरों का इस्तेमाल किया गया है और यह कार एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर की रेंज देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
World Performance Car of the Year 2020 winner Porsche Taycan details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X