किया टेल्युराइड ने जीता '2020 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर' का खिताब, जाने किसे हराया

किया टेल्युराइड ने 2020 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का खिताब जीत लिया है, यह पहली बार है कि किया मोटर्स ने यह खिताब जीता है। इस एसयूवी ने आखिरी राउंड में माजदा 3 तथा माजदा सीएक्स-30 को हराया है।

वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2020 किया टेल्युराइड विनर जानकारी

वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर की शुरुआत 2019 न्यू यॉर्क मोटर शो में की गयी थी। किया टेल्युराइड ने 29 वाहन को पीछे छोड़ कर यह खिताब जीता है तथा दुनिया भर के 86 जज ने इसे चुना है।

वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2020 किया टेल्युराइड विनर जानकारी

इस लंबी प्रोसेस के बाद सभी जज ने लोस एंजलस, यूएसए में जाकर सभी वाहनों को टेस्ट किया था। इसके बाद फरवरी 2020 में भारत में ऑटो एक्सपो में फाइनलिस्ट की घोषणा की गयी थी, जिसमें से आखिरी तीन कार का खुलासा पिछले महीने किया गया था।

वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2020 किया टेल्युराइड विनर जानकारी

इसके विजेता किया टेल्युराइड की बात करें तो यह कंपनी की पहली फुल साइज़ एसयूवी है। इसे बॉक्स जैसा डिजाईन दिया गया है, इसमें टाइगर नोज ग्रिल, वर्गाकार एलईडी हेडलैंप व एलईडी डीआरएल तथ वर्टिकल एलईडी टेललैंप दिया गया है।

वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2020 किया टेल्युराइड विनर जानकारी

किया टेल्युराइड, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सिर्फ एक पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, यह एक 3।8 लीटर वी6 जीडीआई पेट्रोल इंजन है जो 285 बीएचपी का पॉवर व 355 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2020 किया टेल्युराइड विनर जानकारी

किया मोटर्स की कोई योजना नहीं है कि टेल्युराइड को भारत में लाया जाए। हालांकि भारत में लग्जरी एसयूवी का चलन बढ़ रहा है। अगर भारत में लाया गया तो किया टेल्युराइड बाजार में टोयोटा फोर्च्युनर, फोर्ड एंडेवर तथा महिंद्रा अल्टूरास जी4 को टक्कर देगा।

वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2020 किया टेल्युराइड विनर जानकारी

बतातें चले कि कोरोना महामारी के चलते वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर की घोषणा पहली बार डिजिटल तरीके से की गयी है, इससे पहले कभी ऑनलाइन इसकी घोषणा नहीं की गयी है। सभी सावधानी बरतने के लिए यह निर्णय यह लिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Telluride Wins The ‘2020 World Car Of The Year’ Award. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 9, 2020, 12:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X