वर्ल्ड कार अवार्ड 2020 की घोषणा पहली बार होगी ऑनलाइन, कोरोना के चलते लिया गया फैसला

विश्व भर में कोरोना महामारी के चलते कई ऑटो शो व वाहन से जुड़े कार्यक्रम रद्द किये जा चुके है। अब इससे प्रभावित वर्ल्ड कार अवार्ड 2020 भी हो गया है, पहली बार इसकी घोषणा ऑनलाइन रूप से की जानी है।

वर्ल्ड कार अवार्ड 2020 घोषणा ऑनलाइन होगी

वर्ल्ड कार अवार्ड 2020 की घोषणा डिजिटल रूप से 8 अप्रैल को की जानी है। आमतौर पर इसकी घोषणा न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में किया जाता है लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे रद्द कर दिया गया है।

वर्ल्ड कार अवार्ड 2020 घोषणा ऑनलाइन होगी

बतातें चले कि इसके फाइनलिस्ट की घोषणा कुछ महीने पहले भारत में ऑटो एक्सपो 2020 में की गयी थी तथा उम्मीद की जा रही थी कि जल्द ही विजेताओं की घोषणा की जायेगी।

वर्ल्ड कार अवार्ड 2020 घोषणा ऑनलाइन होगी

वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2020 की घोषणा में फाइनलिस्ट में हुंडई सोनाटा, किया सोल ईवी, किया टेल्युराइड, रेंज रोवर ईवोक, माजदा 3, माजदा सीएक्स-30, मर्सिडीज बेंज सीएलए, जीएलबी, फॉक्सवैगन गोल्फ व टी-क्रॉस शामिल है।

वर्ल्ड कार अवार्ड 2020 घोषणा ऑनलाइन होगी

वहीं वर्ल्ड लक्ज़री कार 2020 के फाइनलिस्ट में नई बीएमडब्ल्यू एक्स5, पोर्शे 911, पोर्शे टायकन, मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी सहित कई शानदार कार शामिल है।

वर्ल्ड कार अवार्ड 2020 घोषणा ऑनलाइन होगी

दुनिया भर में होने वाले कई ऑटो शो को कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है तथा कई की तिथि को आगे बढ़ाया गया है। हालांकि वर्ल्ड कार आवार्ड को डिजिटल रूप में आयोजित किया जा रहा है।

वर्ल्ड कार अवार्ड 2020 घोषणा ऑनलाइन होगी

कई ऐसी कंपनियां है जिन्होंने अपने नई कारों को लॉन्च करने के लिए ऑनलाइन का तरीका अपनाया है। वहीं कई इससे दूरी भी बनाये हुए है तथा लॉन्च को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
World Car Awards 2020 Winners will be announced digitally. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X