What is ESP On A Car: कार में ईएसपी क्या होता है? जानें इस जान बचाने वाली तकनीक के बारें में

आजकल भारत की कारों में सुरक्षा के लिहाज से ईएसपी या ईएससी दिया जा रहा है लेकिन यह तकनीक क्या है? इसे कार कंपनियां कई नाम से बुलाती है जिसमें ईएससी, वीडीसी, वीएसए या डीएससी शामिल है। यह एक जान बचाने वाली तकनीक है लेकिन यह क्या काम व कैसे करती है?

What is ESP On A Car: कार में ईएसपी क्या होता है? जानें काम, लाभ जानकारी

भारत में अब कई प्रीमियम कारों में यह तकनीक दिए जाने शुरू कर दिए गये हैं लेकिन अभी भी यह अनिवार्य नहीं किया गया है, इसके तहत आने वाले एबीएस को जरूर अनिवार्य किया गया है। यूरोप, अमेरिका जैसी जगहों पर इस तकनीक को अनिवार्य किया जा चुका है।

What is ESP On A Car: कार में ईएसपी क्या होता है? जानें काम, लाभ जानकारी

ईएससी व ईएसपी में क्या अंतर है?

आपके कार में ईएसपी हो सकता है लेकिन इसे कई अन्य नाम दिए जा सकते हैं लेकिन यह सभी वहीं काम करते हैं। ईएसपी व ईएससी के अलावा इस सिस्टम को वीडीसी (व्हीकल डायनामिक कंट्रोल), वीएसए (व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट) या डीएससी (डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) नाम दिया जा सकता है।

What is ESP On A Car: कार में ईएसपी क्या होता है? जानें काम, लाभ जानकारी

इसके अलावा कई ब्रांड इसे अपने से नाम देते हैं जैसे वॉल्वो, डायनामिक स्टेबिलिटी व ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीएससी) तो पोर्शे इसे पीएसएम (पोर्शे स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) नाम दिया है। आम तौर पर इसे टीसीएस (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम) नाम से भी जाना जाता है।

What is ESP On A Car: कार में ईएसपी क्या होता है? जानें काम, लाभ जानकारी

ईएसपी कम कैसे करता है?

ईएसपी में कई तकनीक शामिल है जो कार को सुरक्षित रखने के लिए एक साथ काम करते हैं और कार को हमेशा कंट्रोल में रखने का काम करता है। इसमें एंटी लॉक ब्रेक (एबीएस) व ट्रैक्शन कंट्रोल (टीसीएस) भी शामिल है।

What is ESP On A Car: कार में ईएसपी क्या होता है? जानें काम, लाभ जानकारी

जैसे ही आप कार को चलाते हैं, इसे एक्सीलरेट, ब्रेक व स्टीयर करते हैं तो कई सेंसर कार के बिहेवियर को मोनिटर करते हैं और सेंट्रल कम्प्यूटर को डेटा भेजते हैं। यह कम्प्यूटर तुलना करता है कि आप क्या कर रहे हैं और कार कैसी प्रतिक्रिया दे रहा है।

What is ESP On A Car: कार में ईएसपी क्या होता है? जानें काम, लाभ जानकारी

जैसे कि आप कार को लेफ्ट या राईट करते हैं लेकिन वह सीधा चला जाता है, ऐसे में कार का कम्प्यूटर इसे भांप लेता है और कार के सिस्टम को इसकी जानकारी देकर मदद करने को कहता है ताकि ड्राइविंग सुरक्षित बना रहे और यात्री सुरक्षित रहे।

What is ESP On A Car: कार में ईएसपी क्या होता है? जानें काम, लाभ जानकारी

अगर आप ब्रेक पर भारी है और व्हील लॉक अप होने के डेंजर में हैं तो यह एंटी लॉक ब्रेक को आने को कहता है और टायर को ग्रिप देने में मदद करता है। हालाँकि यह हर व्हील पर पड़ने वाली ब्रेकिंग पर भी निर्भर करता है, ऐसे में सभी व्हील पर अलग काम होता है।

What is ESP On A Car: कार में ईएसपी क्या होता है? जानें काम, लाभ जानकारी

कुल मिलाकर यह सिस्टम आपके द्वरा दिए जा रहे इनपुट से तय करता है कि कुछ गलत तो नहीं है और इसके बाद क्या करना है, और कुछ करना है तो तुरंत एक्शन लेता है, यह सब सिर्फ कुछ सेकंड में हो जाता है। ईएसपी की वार्निंग लाइट भी अक्सर कारों में दी जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
What is ESP on a car: Working, Benefit. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 25, 2020, 12:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X