Volvo XC40 Recharge Electric SUV In India: वोल्वो जल्द ही भारत में पेश करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार

वोल्वो वैश्विक बाजार के साथ भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों को उतारने की योजना बना रही है। वर्ष 2018 में वोल्वो ने घोषणा की थी कि अगले 3-4 सालों में कंपनी 4 नए इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय बाजार में उतार सकती है। पर्यावरण को स्वक्ष रखने और विद्युतीकृत भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में कंपनी धीरे-धीरे ईंधन कारों से निर्भरता हो हटाकर इलेक्ट्रिक कारों पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है।

Volvo XC40 Recharge Electric SUV In India: वोल्वो जल्द ही भारत में पेश करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40

वॉल्वो का मानना है कि भविष्य में इलेक्ट्रिक कारों का ही इस्तेमाल होगा इसलिए इसे अभी से ही एक व्यावसायिक रूप देना होगा। कंपनी आने वाले धीरे-धीरे ईंधन पर चलने वाले मॉडलों को बंद करेगी। वोल्वो ने 2019 में पेश की गई कुछ कारों में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक इंजन का इस्तेमाल किया था और इसके बाद से ही फुल इलेक्ट्रिक कारों के विकास पर तेजी से काम कर रही है।

Volvo XC40 Recharge Electric SUV In India: वोल्वो जल्द ही भारत में पेश करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40

कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्ससी40 को पेश करने की योजना बना रही है। इस कार के लॉन्च के बाद वोल्वो भी भारत में इलेक्ट्रिक कारों के बीच जगह बना पाएगी।

Volvo XC40 Recharge Electric SUV In India: वोल्वो जल्द ही भारत में पेश करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40

वॉल्वो ने एक्ससी40 को पिछले साल ही वैश्विक बाजार में लॉन्च किया है। यूरोप में इस कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। भारत में वोल्वो एक्ससी90 को 2019 में प्लगइन हाइब्रिड कार के रूप में पेश किया गया था। इस कार में डीजल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाया गया है।

Volvo XC40 Recharge Electric SUV In India: वोल्वो जल्द ही भारत में पेश करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40

कंपनी बेंगलुरु प्लांट में ही एक्ससी90 कार को असेम्बल कर रही है, खबर है कि इसी प्लांट में एक्ससी40 एसयूवी नाॅक्ड-डाउन मॉडलों को असेम्बल किया जाएगा। वॉल्वो एक्ससी40 को ऐसे प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिससे इसमें आईसी इंजन और इलेक्ट्रिक इंजन, दोनों को लगाया जा सकता है।

Volvo XC40 Recharge Electric SUV In India: वोल्वो जल्द ही भारत में पेश करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40

वोल्वो एक्ससी40 में 150 kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर इसके आगे और पीछे के पहियों में लगाए गए हैं। यह कार 402 bhp पॉवर और 659 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। यह कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार 4.9 सकेंड में पकड़ सकती है।

Volvo XC40 Recharge Electric SUV In India: वोल्वो जल्द ही भारत में पेश करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40

वॉल्वो एक्ससी40 78 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जो फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। कंपनी का दावा है की यह कार फास्ट चार्जर से सिर्फ 40 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo XC40 recharge electric SUV being considered for India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X