Volvo XC40 Recharge Electric Launch: वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक 2021 में भारत में होगी लॉन्च, जानें

देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन का ट्रेंड बढ़ते जा रहा है, वर्तमान में कई कंपनियों जैसे टाटा मोटर्स, एमजी मोटर व हुंडई इलेक्ट्रिक एसयूवी को ला चुकी है। उसके बाद हाल ही में मर्सिडीज बेंज ने अपनी इलेक्ट्रिक कार उतारी है और अब इसमें अगले साल वोल्वो भी शामिल होने वाली है।

Volvo XC40 Recharge Electric Launch: वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक 2021 में भारत में होगी लॉन्च, जानें

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक को कंपनी अगले साल भारत में उतारने वाली है, हाल ही में कंपनी ने इसकी पुष्टि की है। वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है, इसे 2019 में पेश किया गया था। इस बात की पुष्टि एस60 को पेश किये जाने के दौरान की गयी है।

Volvo XC40 Recharge Electric Launch: वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक 2021 में भारत में होगी लॉन्च, जानें

वॉल्वो एक्ससी40 को ऐसे प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिससे इसमें आईसी इंजन और इलेक्ट्रिक इंजन, दोनों को लगाया जा सकता है। वोल्वो एक्ससी40 में 150 kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर इसके आगे और पीछे के पहियों में लगाए गए हैं। यह कार 402 बीएचपी का पॉवर और 659 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Volvo XC40 Recharge Electric Launch: वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक 2021 में भारत में होगी लॉन्च, जानें

यह कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार 4.9 सकेंड में पकड़ सकती है। इसमें 78 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जो फुल चार्ज होने पर 418 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। कंपनी का दावा है की यह कार फास्ट चार्जर से सिर्फ 40 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

Volvo XC40 Recharge Electric Launch: वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक 2021 में भारत में होगी लॉन्च, जानें

इसके लिए 11 kW एसी फास्ट चार्जर का भी विकल्प दिया गया है, जो 0 - 100 प्रतिशत सिर्फ 8 से 10 घंटे में चार्ज कर देती है। फीचर्स के लिहाज से इसमें 9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्राइड ऑटो व गूगल मैप व गूगल असिस्टेंट के साथ आता है। इसमें डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले यूनिट भी दिया गया है।

Volvo XC40 Recharge Electric Launch: वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक 2021 में भारत में होगी लॉन्च, जानें

इसके साथ ही डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, चार यूएसबी पोर्ट्स, हार्मन कार्डन स्टीरियो सिस्टम व पैनारोमिक सनरूफ दिया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग व्यू के लिए, ब्लाइंड स्पॉट इनफोर्मेसन सिस्टम, लेन ऐड, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट व अडाप्टिव हेडलाइट दिया जा सकता है।

Volvo XC40 Recharge Electric Launch: वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक 2021 में भारत में होगी लॉन्च, जानें

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक में कनेक्टेड कार तकनीक, 'वोल्वो ऑन कॉल एप्प' दिया जाएगा। कंपनी बेंगलुरु प्लांट में एक्ससी90 कार को असेम्बल कर रही है, खबर है कि इसी प्लांट में एक्ससी40 एसयूवी मॉडलों को असेम्बल किया जाएगा।

Volvo XC40 Recharge Electric Launch: वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक 2021 में भारत में होगी लॉन्च, जानें

वॉल्वो ने एक्ससी40 को पिछले साल ही वैश्विक बाजार में लॉन्च किया है। यूरोप में इस कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। भारत में अगले साल इसे उतारा जाना है लेकिन इसके पहले इसकी बुकिंग सहित अन्य जानकारी का खुलासा किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo XC40 Recharge Electric To Arrive In India In 2021. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 28, 2020, 18:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X