वोल्वो ने नए विज्ञापन में ट्रकों से बनाया टावर, देखें हैरतअंगेज वीडियो

स्वीडिश वाहन निर्माता, वोल्वो अपने चार नए ट्रक को लॉन्च करने जा रही है, इससे पहले कंपनी ने अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर 'द टावर' नाम का विज्ञापन जारी किया है जिसमे इन चार ट्रकों द्वारा हैरतअंगेज कारनामे को अंजाम दिया गया है।

वोल्वो ने नए विज्ञापन में ट्रकों से बनाया टॉवर, देखें हैरतअंगेज वीडियो

वॉल्वो के चार नए ट्रक एफएम, एफएमएक्स, एफएच और एफएच 16 लॉन्च हो रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में इन चरों ट्रकों को एक के ऊपर एक रखा गया है और चलते हुए वीडियो शूट किया गया है। इस वीडियो को शूट करने में खुद वोल्वो ट्रक के अध्यक्ष रॉजर एल्म ने अहम भूमिका निभाई है।

वोल्वो ने नए विज्ञापन में ट्रकों से बनाया टॉवर, देखें हैरतअंगेज वीडियो

उन्हें इन ट्रकों के सबसे ऊपर चढ़ा कर वीडियो शूट किया गया है जिसमे वह अभिनय करते देखे जा सकते हैं। कंपनी ने इस हैरतअंगेज विज्ञापन को शूट करने का खुलास करते हुए एक और वीडियो जारी किया है जिसमे इस स्टंट की सभी बातें बताई गई हैं।

वोल्वो ने नए विज्ञापन में ट्रकों से बनाया टॉवर, देखें हैरतअंगेज वीडियो

ट्रकों को एक बड़े क्रेन की सहायता से एक के ऊपर एक क्रम में रखा गया है। कंपनी के इंजीनियर बताते हैं कि इन चार ट्रकों की ऊंचाई 15 मीटर और वजन 58 टन मापी गई है।

वोल्वो ने नए विज्ञापन में ट्रकों से बनाया टॉवर, देखें हैरतअंगेज वीडियो

वोल्वो ट्रकों के इस अनपेक्षित कारनामे का सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रहा है। कंपनी ने इस 'ट्रक टावर' विज्ञापन को बनाने के पीछे अपने मजबूत ट्रकों को प्रदर्शित करने का तर्क दिया है।

वोल्वो ने नए विज्ञापन में ट्रकों से बनाया टॉवर, देखें हैरतअंगेज वीडियो

दुनिया भर में कई देशों में वोल्वो के ट्रक और बस बेचे जाते हैं। मजबूत और टिकाऊ ट्रक बनाने के मामले में कंपनी ने काफी प्रसिद्धि पाई है, साथ ही ट्रकों में आधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है जो ट्रकों को सुरक्षित बनता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo launch 4 new trucks by stacking them on top of each other for video. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X