Volta Zero Electric Truck Unveiled: वोल्टा जीरो इलेक्ट्रिक ट्रक का हुआ खुलासा, रेंज है 200 किलोमीटर

हुंडई द्वारा इलेक्ट्रिक बस के लॉन्च के बाद अब स्वीडन की कंपनी वोल्टा ने इलेक्ट्रिक ट्रक लॉन्च कर दिया है। एक इलेक्ट्रिक ट्रक होने के नाते यह शून्य कार्बन उत्सर्जन करती है और इसलिए इसका नाम जीरो रखा गया है। इस इलेक्ट्रिक ट्रक की क्षमता 16-टन की है और इसे कम दूरी की सेवाओं के लिए तैयार किया गया है।

Volta Zero Electric Truck Unveiled: वोल्टा जीरो इलेक्ट्रिक ट्रक का हुआ खुलासा, रेंज है 200 किलोमीटर

कंपनी ने बताया है कि इस ट्रक का निर्माण 2022 में ब्रिटेन में शुरू किया जाएगा और पहले 500 यूनिट को एक्सक्लूसिव यूनिट के तौर पर बेचा जाएगा। कंपनी ने बाजार में वोल्टा जीरो के बाजार को बनाने के लिए कई कंपनियों से साझेदारी की है।

Volta Zero Electric Truck Unveiled: वोल्टा जीरो इलेक्ट्रिक ट्रक का हुआ खुलासा, रेंज है 200 किलोमीटर

इस ट्रक में 160-200 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जो150 से 200 किलोमीटर प्रति चार्ज की माइलेज देगा। इसके सभी पहियों में अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं जो ट्रक को बेहतर पॉवर प्रदान करते हैं।

Volta Zero Electric Truck Unveiled: वोल्टा जीरो इलेक्ट्रिक ट्रक का हुआ खुलासा, रेंज है 200 किलोमीटर

इस ट्रक के बहार और अंदर के कुछ बॉडी पैनल बायोडिग्रेडेबल मटेरियल से बने हैं। इन्हे बनाने में प्राकृतिक फाइबर और चिपचिपे पदार्थ का उपयोग किया गया है। इस ट्रक में ड्राइवर की सीट बीचों-बीच दी गई है।

Volta Zero Electric Truck Unveiled: वोल्टा जीरो इलेक्ट्रिक ट्रक का हुआ खुलासा, रेंज है 200 किलोमीटर

ड्राइवर सीट को आम ट्रकों के मुकाबले काफी नीचे रखा गया है ताकि ड्राइवर बहार के लोगों से आसानी से संपर्क बना सके। ट्रक के केबिन में दो बड़े टच स्क्रीन लगाए गए हैं। टचस्क्रीन में नेविगेशन, मौसम की जानकारी, रूट प्लानिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Volta Zero Electric Truck Unveiled: वोल्टा जीरो इलेक्ट्रिक ट्रक का हुआ खुलासा, रेंज है 200 किलोमीटर

ट्रक की खिडकियां काफी बड़ी है इसलिए ड्राइवर को 220 डिग्री का व्यू एंगल मिलता है। केबिन के दोनों तरफ तेजी से खुलने और बंद होने वाले इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग दरवाजे लगाये गए हैं। इस ट्रक में साइड व्यू मिरर के जगह कैमरे लगाए गए हैं जो ट्रक के दोनों तरफ का वीडियो अन्दर स्क्रीन पर दिखाते हैं।

Volta Zero Electric Truck Unveiled: वोल्टा जीरो इलेक्ट्रिक ट्रक का हुआ खुलासा, रेंज है 200 किलोमीटर

इसके अलावा ट्रक में 360 डिग्री का कैमरा भी लगाया गया है जो ट्रक के चारों तरफ की चीजों की निगरानी रखता है। बता दें कि स्वीडनकी ही कंपनी वोल्वो ने भी इलेक्ट्रिक ट्रक लॉन्च किया है जो वोल्टा जीरो से अधिक रेंज प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volta Zero electric truck unveiled runs 200 kms in single charge. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 5, 2020, 16:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X