VW Vertus Could Come In India: फॉक्सवैगन वर्टस को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, वेंटो होगी रिप्लेस

जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने 2021 के अंत तक भारत में एक नई मिड साइज सेडान को पेश करने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी वर्टस सेडान को उतार सकती है, जिसे कुछ चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से ही बेचा जा रहा है।

VW Vertus Could Come In India: फॉक्सवैगन वर्टस को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, वेंटो होगी रिप्लेस

आपको बता दें कि फॉक्सवैगन वर्टस सेडान को पहले कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा जा चुका है। कंपनी इस कार को एक टेस्ट-म्यूल की तरह भी इस्तेमाल कर सकती है, जो कि मौजू वेंटो को रिप्लेस करेगी।

VW Vertus Could Come In India: फॉक्सवैगन वर्टस को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, वेंटो होगी रिप्लेस

फॉक्सवैगन वर्टस कंपनी के एमक्यूबी एओ प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसका इस्तेमाल कंपनी अपनी टी-क्रॉस और नई पोलो के लिए भी करती है। भारत-स्पेक मॉडल के लिए कंपनी स्थानीयकृत एमक्यूबी एओ आईएम प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी।

VW Vertus Could Come In India: फॉक्सवैगन वर्टस को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, वेंटो होगी रिप्लेस

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में लॉन्च की जाने वाली कंपनी की मिड-साइज एसयूवी फॉक्सवैगन टाइगन को इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। फॉक्सवैगन टाइगन को साल 2021 के मध्य तक देश में लॉन्च किया जाएगा।

VW Vertus Could Come In India: फॉक्सवैगन वर्टस को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, वेंटो होगी रिप्लेस

फॉक्सवैगन की यह नई सेडान बाजार में मौजूद हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज और होंडा सिटी जैसी मिड-साइज सेडान कारों से मुकाबला करेगी। इस कार को कंपनी दो इंजन विकल्पों के साथ पेश कर सकती है।

VW Vertus Could Come In India: फॉक्सवैगन वर्टस को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, वेंटो होगी रिप्लेस

इन इंजन में पहला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन और दूसरा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। जहां इसका 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी की पॉवर और 175 एनएम का टॉर्क देता है।

VW Vertus Could Come In India: फॉक्सवैगन वर्टस को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, वेंटो होगी रिप्लेस

वहीं इसका 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 147 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके 1.0-ली. इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल व टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

VW Vertus Could Come In India: फॉक्सवैगन वर्टस को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, वेंटो होगी रिप्लेस

वहीं इसके 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। नई फॉक्सवैगन वर्टस में कंपनी ने 2,650 मिमी का व्हीलबेस दिया है, जोकि नई-जेन पोलो के मुकाबले लगभग 80 मिमी ज्यादा है।

VW Vertus Could Come In India: फॉक्सवैगन वर्टस को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, वेंटो होगी रिप्लेस

आपको बता दें कि कंपनी इस मध्यम आकार की सेडान में डीसेंट कम्फर्ट और फीचर्स प्रदान करेगी। इसके डैशबोर्ड में 10.25-इंच की ऑल-डिजिटल एक्टिव इंफो डिस्प्ले और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

VW Vertus Could Come In India: फॉक्सवैगन वर्टस को भारत में किया जा सकता है लॉन्च, वेंटो होगी रिप्लेस

यह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले के साथ कंपनी की कनेक्टिविटी तकनीक मिररलिंक से लैस होगा। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट्स और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दी जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Vertus Could Replace Current Vento In India Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 30, 2020, 17:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X