VW Tiguan R Unveiled: फॉक्सवैगन टिगुआन आर का हुआ खुलासा, लगा है दमदार इंजन

कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी एसयूवी फॉक्सवैगन टिगुआन का अब तक का सबसे शक्तिशाली वैरिएंट पेश कर दिया है। कंपनी ने इस परफॉर्मेंस वैरिएंट को टिगुआन आर के नाम से पेश किया है। नई फॉक्सवैगन टिगुआन आर में शक्तिशाली इंजन लगाया गया है, जो कि 315 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है।

VW Tiguan R Unveiled: फॉक्सवैगन टिगुआन आर का हुआ खुलासा, लगा है दमदार इंजन

कंपनी का दावा है कि यह कार केवल 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। फॉक्सवैगन ने इस कार को नए ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया है। जानकारी के अनुसार इस नई कार की अधिकतम रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा है।

VW Tiguan R Unveiled: फॉक्सवैगन टिगुआन आर का हुआ खुलासा, लगा है दमदार इंजन

आगामी नई फॉक्सवैगन टिगुआन आर को स्पोर्ट्स कार के प्रदर्शन और एसयूवी के फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आपको बता दें कि जर्मनी की ऑटोमोबाइल बाजार में फॉक्सवैगन की नई टिगुआन आर 56,703.53 यूरो यानी लगभग 50.05 लाख रुपये की कीमत पर बेची जा रही है।

VW Tiguan R Unveiled: फॉक्सवैगन टिगुआन आर का हुआ खुलासा, लगा है दमदार इंजन

कंपनी ने इस नई एसयूवी में ईए888 ईवो4, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 315 बीएचपी की पॉवर और 2,100 से 5,350 आरपीएम पर 420 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। फॉक्सवैगन ने पहली बार दो मल्टीप्लेट क्लच के साथ एक रियर फाइनल ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल किया है।

VW Tiguan R Unveiled: फॉक्सवैगन टिगुआन आर का हुआ खुलासा, लगा है दमदार इंजन

इस कार की स्टाइलिंग की बात करें तो फॉक्सवैगन टिगुआन आर में हाई-ग्लॉस ब्लैक, मैट क्रोमेड ओआरवीएम, हाई-ग्लॉस ब्लैक रियर डिफ्यूज़र, ब्लैक व्हील हाउसिंग एक्सटेंशन और 20-इंच के मिसानो अलॉय व्हील के साथ नए आर डिजाइन का बम्पर देखने को मिलता है।

VW Tiguan R Unveiled: फॉक्सवैगन टिगुआन आर का हुआ खुलासा, लगा है दमदार इंजन

इसके इंटीरियर की बात करें तो फॉक्सवैगन टिगुआन आर में इंटीग्रेटेड हेड रेस्ट्रेंट के साथ प्रीमियम स्पोर्ट्स सीटों के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एक कस्टमाइज्ड डिजिटल कॉकपिट है, जिसमें इंटीग्रेटेड लैप टाइमर के साथ-साथ कार्बन ग्रे में आर-स्पेसिफिक डेकोरेटिव ट्रिम दिया गया है।

VW Tiguan R Unveiled: फॉक्सवैगन टिगुआन आर का हुआ खुलासा, लगा है दमदार इंजन

डेकोरेटिव ट्रिम एलीमेंट्स को बैकग्राउंड लाइटिंग के माध्यम से रोशन किया गया है। इसके अलावा एल्युमीनियम फ्रंट सेल पैनल मोल्डिंग में आर लोगो देखने को मिलता है। कार में स्टोर्टी फील देने के लिए कंपनी ने इसमें स्टेनलेस स्टील पैडल्स का इस्तेमाल किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Tiguan R Performance SUV Unveiled Engine Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 30, 2020, 14:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X