Volkswagen Tiguan eHybrid Launched: फॉक्सवैगन टिगुआन ईहाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च, जानें

कार निर्माता कंपनी फॉक्‍सवैगन ने विदेशी बाजार में अपनी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी, फॉक्सवैगन टिगुआन को इलेक्ट्रिक अपडेट दिया है और अब यह एक नए ई-हाइब्रिड पावरट्रेन और कुछ छोटे कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश की गई है।

Volkswagen Tiguan eHybrid Launched: फॉक्सवैगन टिगुआन ईहाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च, जानें

फॉक्सवैगन की इस अपडेटेड एसयूवी को यूके में 2021 मॉडल के रूप में बेचा जाएगा, जिसके लिए कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। एसयूवी के प्लग-इन हाइब्रिड संस्करण को इसके मौजूदा वैरिएंट को साथ बेचा जाएगा।

Volkswagen Tiguan eHybrid Launched: फॉक्सवैगन टिगुआन ईहाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च, जानें

इस कार के लुक की बात करें तो इसके फ्रंट फेसिया में रिडिजाइन किए गए रेडिएटर ग्रिल और आईक्यू एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। अगले और पीछे के बंपर को आकार में थोड़ा बड़ा किया गया है।

Volkswagen Tiguan eHybrid Launched: फॉक्सवैगन टिगुआन ईहाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च, जानें

इस बम्पर में ट्वर्ल पैटर्न के साथ एयर इंटेक्स को जोड़ा गया है। एक और ध्यान देने योग्य बदलाव की बात करें तो इसमें चार्जिंग प्वाइंट दिए गए हैं, जिसे कंपनी ने इस कार के बाएं फ्रंट फेंडर के पास लगाया गया है।

Volkswagen Tiguan eHybrid Launched: फॉक्सवैगन टिगुआन ईहाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च, जानें

इंटीरियर की बात करें तो इस कार में नई हाइलाइट्स है कि इसमें वीडब्ल्यू की नवीनतम और बड़ी इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आती है।

Volkswagen Tiguan eHybrid Launched: फॉक्सवैगन टिगुआन ईहाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च, जानें

यह कंपनी की ‘वी-कनेक्ट' तकनीक के साथ ऑनलाइन आधारित सेवाओं और कन्वीनिएंस फीचर्स के साथ आती है। इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Volkswagen Tiguan eHybrid Launched: फॉक्सवैगन टिगुआन ईहाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च, जानें

इसके अलावा कंपनी ने इस कार में फ्रंट और रियर पार्क डिस्टेंस कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल लेदर रैपिंग स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। इसकी खास बात है इसके इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का तालमेल।

Volkswagen Tiguan eHybrid Launched: फॉक्सवैगन टिगुआन ईहाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च, जानें

नई फॉक्सवैगन टिगुआन ई-हाइब्रिड में 1.4-लीटर का टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। यह इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर 243 बीएचपी पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क प्रदान करते हैं।

Volkswagen Tiguan eHybrid Launched: फॉक्सवैगन टिगुआन ईहाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च, जानें

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटर के लिए 13 किलोवॉट ऑवर की बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो कि इस एसयूवी को 50 किमी की अनुमानित डब्ल्यूएलटीपी रेंज हासिल करने में मदद करती है। इसके साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स लगा है।

Volkswagen Tiguan eHybrid Launched: फॉक्सवैगन टिगुआन ईहाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च, जानें

जानकारी के अनुसार नई टिगुआन ईहाइब्रिड को तीन ट्रिम में पेश किया गया है। इन ट्रिम्स में लाइफ, एलिगेंस और आर-लाइन शामिल हैं। फिलहाल फॉक्सवैगन ने निकट भविष्य में इस कार को भारत में लाने की कोई जानकारी नहीं दी है।

Volkswagen Tiguan eHybrid Launched: फॉक्सवैगन टिगुआन ईहाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च, जानें

आपको बता दें कि हाल ही में कार फॉक्सवैगन ने अपनी एसयूवी फॉक्सवैगन टिगुआन का अब तक का सबसे शक्तिशाली वैरिएंट पेश किया है। कंपनी ने इस परफॉर्मेंस वैरिएंट को टिगुआन आर के नाम से पेश किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Tiguan eHybrid Launched Globally Features Specification Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 17, 2020, 10:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X