Volkswagen Tarek SUV International Launch Plans: फॉक्सवैगन तारेक अगले साल शुरुआत में होगी लॉन्च

कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अपनी नई मिड-साइज एसयूवी को लेटिन अमेरिका में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि इस कार को साल 2020 के बीच में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसकी की लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया है।

Volkswagen Terek SUV International Launch Plans: फॉक्सवैगन तारेक अगले साल शुरुआत में होगी लॉन्च

अब जानकारी सामने आ रही है कि इस कार को साल 2021 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल माना जा रहा है कि इस कार का नाम फॉक्सवैगन तारेक हो सकता है, लेकिन कंपनी ने अभी इसके नाम का खुलासा नहीं किया है।

Volkswagen Terek SUV International Launch Plans: फॉक्सवैगन तारेक अगले साल शुरुआत में होगी लॉन्च

जानकारी के अनुसार कंपनी इस साल अगस्त तक इस कार का प्रोडक्शन रेडी मॉडल पेश कर सकती है और साथ ही नाम का भी खुलासा कर सकती है। माना जा रहा है कि नई फॉक्सवैगन तारेक को मई 2021 तक ब्राजीलियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Volkswagen Terek SUV International Launch Plans: फॉक्सवैगन तारेक अगले साल शुरुआत में होगी लॉन्च

हालांकि फॉक्सवैगन के पाचेको प्लांट को इस कार का व्यावसायिक तौर पर उत्पादन करने के लिए अभी और समय की जरूरत है। आपको बता दें कि फॉक्सवैगन इसी आकार की एसयूवी को चीन की मार्केट में पहले से ही थुरु नाम से बेच रही है।

Volkswagen Terek SUV International Launch Plans: फॉक्सवैगन तारेक अगले साल शुरुआत में होगी लॉन्च

जैसा कि फॉक्सवैगन तारेक इस कार का इंटर्नल नाम है तो इस कार को ब्राजीलियन मार्केट में किसी अन्य नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस कार को ब्राजीलियन मार्केट के अलावा मेक्सिको और रसिया की बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा।

Volkswagen Terek SUV International Launch Plans: फॉक्सवैगन तारेक अगले साल शुरुआत में होगी लॉन्च

इस कार को 4.45 मीटर की लंबाई में रखा जा सकता है और इसके व्हीलबेस को 2.68 मीटर रखा जा सकता है। इसके इंजन की बात करें तो फॉक्सवैगर तारेक एसयूवी में 1.4-लीटर का टीएसआई इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है।

Volkswagen Terek SUV International Launch Plans: फॉक्सवैगन तारेक अगले साल शुरुआत में होगी लॉन्च

यह इंजन 150 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल कर सकती है। बता दें कि इस कार में 445 लीटर का एक बड़ा बूट स्पेस दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Tarek SUV Launch In Latin America Delayed To Early Next Year Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X