Volkswagen T-Roc First Batch Of Imports Sold Out: फॉक्सवैगन टी-रॉक का पहला बैच भारत में बिका

कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी एसयूवी कार फॉक्सवैगन टी-रॉक को इस साल मार्च माह में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस कार को भारत में आयात करके देश के विभिन्न डीलरशिप तक पहुंचाया गया था। हाल ही में इस कार को डीलरशिप पर देखा गया था।

Volkswagen T-Roc First Batch Of Imports Sold Out: फॉक्सवैगन टी-रॉक का पहला बैच भारत में बिका

हमने आपको इस बारे में पहले ही जानकारी दी थी कि फॉक्सवैगन इस कार की 1000 यूनिट ही भारतीय बाजार के लिए आयात करेगी। बता दें कि फॉक्सवैगन ने इस कार की ऑनलाइन बुकिंग लॉकडाउन के दौरान ही शुरू कर दी थी।

Volkswagen T-Roc First Batch Of Imports Sold Out: फॉक्सवैगन टी-रॉक का पहला बैच भारत में बिका

अब ताजा जानकारी सामने आ रही है कि फॉक्सवैगन टी-रॉक की सभी यूनिट को बुक कर दिया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि फॉक्सवैगन की इस कार की सभी यूनिट को सिर्फ 40 दिनों के अंदर ही बुक कर दिया गया है।

Volkswagen T-Roc First Batch Of Imports Sold Out: फॉक्सवैगन टी-रॉक का पहला बैच भारत में बिका

फॉक्सवैगन ने टी-रॉक को भारतीय बाजार में 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। इसकी डिजाइन की बात करें तो देखने में यह कार एसयूवी की तरह लगती है, लेकिन यह भारत में बिकने वाली सामान्य एसयूवी की तरह नहीं है।

Volkswagen T-Roc First Batch Of Imports Sold Out: फॉक्सवैगन टी-रॉक का पहला बैच भारत में बिका

फॉक्सवैगन टी-रॉक को एसयूवी की जगह पर एक क्रॉस ओवर भी कहा जा सकता है। फॉक्सवैगन ने इस कार को बहुत ही बेहतरीन डिजाइन दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में कई नए और बेहतरीन फीचर्स दिए हैं, जो लोगों को आकर्षित करते हैं।

Volkswagen T-Roc First Batch Of Imports Sold Out: फॉक्सवैगन टी-रॉक का पहला बैच भारत में बिका

टी-रॉक में फुल एलईडी हेडलैंप और टेल-लाइट यूनिट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल-टोन एलॉय व्हील, 8.0-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंस सिस्टम दिया गया है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

Volkswagen T-Roc First Batch Of Imports Sold Out: फॉक्सवैगन टी-रॉक का पहला बैच भारत में बिका

इसके इंजन की बात करें तो इस कार में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल टीएसआई इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 148 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen T-Roc SUV Sales India First Batch 1000 Units Sold In 40 Days Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 2, 2020, 10:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X