Volkswagen T-Roc Deliveries Begins: फॉक्सवैगन टी-रॉक की डिलीवरी हुई शुरु, जानें क्या हैं फीचर्स

भारत में फॉक्सवैगन टी-रॉक की डिलीवरी शुरू कर दी गई है। फॉक्सवैगन टी-रॉक को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था जिसके बाद मार्च में यह कार लॉन्च कर दी गई थी। भारत में यह कार 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च की गई है। भारत में कोविड-19 के कारण डिलीवरी देर से शुरू हुई है।

Volkswagen T-Roc Deliveries Begins: फॉक्सवैगन टी-रॉक की डिलीवरी हुई शुरु, जानें क्या हैं फीचर्स

हाल ही में इस कार को दो भारतीय ग्राहकों को डिलीवर किया गया है, जिसकी तस्वीरें फेसबुक पर साझा की गई हैं। फॉक्सवैगन टी-रॉक एसयूवी को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जा रहा है। भारतीय आयात नियम के अनुसार कंपनियां 2,500 वाहनों को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट और कम्प्लीटली नॉकड डाउन यूनिट के रूप में ला सकती हैं।

Volkswagen T-Roc Deliveries Begins: फॉक्सवैगन टी-रॉक की डिलीवरी हुई शुरु, जानें क्या हैं फीचर्स

फॉक्सवैगन टी-रॉक की बात करें तो इसमें हेक्सागोनल ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, हेडलाइट व एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। कार का बंपर ड्यूल टोन रंग में मिलता है और सामने फॉगलैंप भी दिए गए हैं।

Volkswagen T-Roc Deliveries Begins: फॉक्सवैगन टी-रॉक की डिलीवरी हुई शुरु, जानें क्या हैं फीचर्स

इंटीरियर की बात की जाए तो, फॉक्सवैगन टी-रॉक में 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। कार की सीट में लेदर का कवर लगाया गया है।

Volkswagen T-Roc Deliveries Begins: फॉक्सवैगन टी-रॉक की डिलीवरी हुई शुरु, जानें क्या हैं फीचर्स

सुरक्षा के लिहाज से टी-रॉक में 6 एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं। कार में पैनारोमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री व इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Volkswagen T-Roc Deliveries Begins: फॉक्सवैगन टी-रॉक की डिलीवरी हुई शुरु, जानें क्या हैं फीचर्स

भारतीय बाजार में टी-रॉक को 1.5-लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन में उतारा गया है। यह इंजन 150 bhp पॉवर और 250 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 250 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है। इसमें 7 स्पीड डीएसजी डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

Volkswagen T-Roc Deliveries Begins: फॉक्सवैगन टी-रॉक की डिलीवरी हुई शुरु, जानें क्या हैं फीचर्स

कार को 6 रंग विकल्प में उतारा गया है। भारत में टी-रॉक का मुकाबला जीप कंपास फेसलिफ्ट, स्कोडा कारोक, हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट जैसी कारों से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen T-Roc delivery begins in India price features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 16, 2020, 16:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X