फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो बीएस6 भारत में लॉन्च, कीमत 5.82 लाख रुपये से शुरू

फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो बीएस6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इनकी शुरूआती कीमत क्रमशः 5.82 लाख रुपये व 8.86 लाख रुपये रखी गयी है। दोनों ही मॉडल को नए इंजन के साथ लाया गया है।

फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो बीएस6 लॉन्च कीमत 5.82 लाख रुपये नया 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जानकारी

फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो बीएस6 को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है तथा इनके 1.2 लीटर व 1.6 लीटर इंजन को बंद कर दिया गया है, इस इंजन को बीएस6 उत्सर्जन मानक के तहत तैयार किया गया है।

फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो बीएस6 लॉन्च कीमत 5.82 लाख रुपये नया 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जानकारी

फॉक्सवैगन पोलो बीएस6 को 1.0 लीटर एमपीआई व टीएसआई इंजन में उपलब्ध कराया गया है जबकि वेंटो बीएस6 को सिर्फ टीएसआई वर्जन में लाया गया है।

Product Price (ex-showroom) Trim
Volkswagen Polo 1.0l MPI 6 MT INR 5.82 – 7.80 Lakh TL, CL & HL+
Volkswagen Polo 1.0l TSI 6 MT & 6 AT INR 8.02 – 9.59 Lakh HL+ & GT
Volkswagen Vento 1.0L TSI 6 MT INR 8.86 – 11.99 Lakh TL, CL, HL & HL+
Volkswagen Vento 1.0L TSI 6 AT INR 12.09 – 13.29 Lakh HL & HL+
फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो बीएस6 लॉन्च कीमत 5.82 लाख रुपये नया 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जानकारी

कंपनी ने 1.5 लीटर डीजल इंजन को बंद कर दिया है। लॉन्च के अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर ने कहा कि "फॉक्सवैगन इंडिया घोषणा करता है कि सारे उत्पाद 100 प्रतिशत बीएस6 मानक में परिवर्तित किये जा चुके है।"

फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो बीएस6 लॉन्च कीमत 5.82 लाख रुपये नया 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जानकारी

कंपनी का कहना है कि पुराने इंजन के मुकाबले यह नया बीएस6 अनुसरित 1.0 लीटर इंजन हल्का है, इसका टीएसआई वर्जन 108 बीएचपी व 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो बीएस6 लॉन्च कीमत 5.82 लाख रुपये नया 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जानकारी

फॉक्सवैगन पोलो टीएसआई में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प लाया गया है, इसके साथ ही 6 स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स भी लाया गया है, इसने 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की जगह ले ली है।

फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो बीएस6 लॉन्च कीमत 5.82 लाख रुपये नया 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जानकारी

पोलो में 1.0 लीटर एमपीआई इंजन ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन व हाईलाइन प्लस वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है तथा 1.0 लीटर टीएसआई इंजन हाईलाइन प्लस व जीटी लाइन वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो बीएस6 लॉन्च कीमत 5.82 लाख रुपये नया 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जानकारी

बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत उतनी ही रखी गयी है लेकिन हायर वैरिएंट में 4000 रुपये तक की बढ़त तक की गयी है। फॉक्सवैगन वेंटो बीएस6 की कीमत 10,000 रुपये अधिक रखी गयी है।

फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो बीएस6 लॉन्च कीमत 5.82 लाख रुपये नया 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जानकारी

इसके साथ ही फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो में हीट इंसुलेटेड ग्लॉस लगाए गए है जो कि केबिन के तापमान को एक समान बनाये रखने के काम आता है। देखना होगा कि बीएस6 वर्जन व नए इंजन के साथ इसकी बिक्री में कितनी बढ़त होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen India launches BS6 Polo and Vento, price and engine details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 5, 2020, 11:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X