VW Polo GT TSI & Vento AT Variant Revealed: फॉक्सवैगन पोलो जीटी व वेंटो ऑटोमेटिक वैरिएंट का खुलासा

फॉक्सवैगन की पोलो जीटी टीएसआई एक बार फिर वापस आ गई है। फॉक्सवैगन की लोकप्रिय ऑटोमेटिक पोलो जीटी को एक नए पॉवरट्रेन के साथ बाजार में उतार जाएगा। जहां एक ओर फॉक्सवैगन बीएस6 उत्सर्जन मानकों के लागू होने के बाद मार्च से सिर्फ पेट्रोल कारों को ही पेश कर रही है।

VW Polo GT TSI & Vento AT Variant Revealed: फॉक्सवैगन पोटो जीटी व वेंटो ऑटोमेटिक वैरिएंट का खुलासा

वहीं दूसरी ओर कंपनी ने फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो के ऑटोमेटिक वैरिएंट की घोषणा की थी। अब कंपनी ने इन दोनों कारों बाजार में उतारे जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी मार्केट स्ट्रैटजी को ध्यान में रखते हुए इन दोनों ही वैरिएंट को टॉप-एंड ट्रिम में पेश करेगी।

VW Polo GT TSI & Vento AT Variant Revealed: फॉक्सवैगन पोटो जीटी व वेंटो ऑटोमेटिक वैरिएंट का खुलासा

इसलिए फॉक्सवैगन पोलो जो कि जीटी टीएसआई बैज के साथ पेश की जाएगी, वहीं फॉक्सवैगन वेंटो को हाईलाइन प्लस वैरिएंट में उतारा जाएगा। कीमत की बात करें तो कंपनी ने इन दोनों ही कारों की कीमत का खुलासा कर दिया है और साथ ही इनकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।

VW Polo GT TSI & Vento AT Variant Revealed: फॉक्सवैगन पोटो जीटी व वेंटो ऑटोमेटिक वैरिएंट का खुलासा

कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जहां पोलो जीटी टीएसआई को 9.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है, वहीं फॉक्सवैगन वेंटो हाईलाइन प्लस को 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है।

VW Polo GT TSI & Vento AT Variant Revealed: फॉक्सवैगन पोटो जीटी व वेंटो ऑटोमेटिक वैरिएंट का खुलासा

इन दोनों कारों के इंजन की बात करें तो फॉक्सवैगन पोलो जीटी टीएसआई और वेंटो हाईलाइन प्लस को उसी 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा, जिसे इस मार्च माह में मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ पेश किया गया था।

VW Polo GT TSI & Vento AT Variant Revealed: फॉक्सवैगन पोटो जीटी व वेंटो ऑटोमेटिक वैरिएंट का खुलासा

फॉक्सवैगन का यह 1.0-लीटर टीएसआई इंजन 3-सिलेंडर के साथ आता है और 109 बीएचपी की पॉवर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन 1,750 से 4,000 आरपीएम के बीच अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

VW Polo GT TSI & Vento AT Variant Revealed: फॉक्सवैगन पोटो जीटी व वेंटो ऑटोमेटिक वैरिएंट का खुलासा

जानकारी अनुसार फॉक्सवैगन पोलो जीटी टीएसआई और वेंटो हाईलाइन प्लस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या देश में मौजूद फॉक्सवैगन के आधिकारिक डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इन कारों की डिलीवरी 15 सितंबर 2020 से शुरू हो जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Polo GT TSI And Vento Automatic Variant Price Booking Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 2, 2020, 15:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X