VW Virtual Racing Championship: फाॅक्सवैगन भारत में कर रही है वर्चुअल रेसिंग का आयोजन, जानें

फॉक्सवैगन मोटरस्पोर्ट इंडिया ने वर्चुअल रेसिंग चैंपियनशिप की घोषणा कर दी है। कंपनी इस वर्चुअल रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन 21 नवंबर से शुरू कर रही है। इस चैंपियनशिप में 4500 से ज्यादा लोगों ने भाग किया था जिसमे सिर्फ 28 कंटेस्टेंट का चुनाव फाइनल रेस के लिए किया गया है। बता दें कि वॉक्सवैगन के तरफ से भारत में यह पहला रेसिंग चैंपियनशिप है।

VW Virtual Racing Championship: फाॅक्सवैगन भारत में कर रही है वर्चुअल रेसिंग का आयोजन, जानें

इस रेसिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी घर में बैठे वीडियो गेम के जरिये रेस में भाग लेंगे। फाइनल रेस इवेंट में 28 खिलाड़ी एक दुसरे से मुकाबला करेंगे। इस रेस में खिलाड़ी प्लेस्टेशन या अपने पर्सनल कंप्यूटर से भाग ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ऐसे रेस इवेंट के जरिये कंपनी लोगों के बीच उत्साह को कायम रखना चाहती है।

VW Virtual Racing Championship: फाॅक्सवैगन भारत में कर रही है वर्चुअल रेसिंग का आयोजन, जानें

कंपनी का मानना है कि वर्चुअल रेसिंग इवेंट में भाग लेकर युवा रेसिंग की तकनीक और नियमों को जान सकते हैं। यह उन्हें कार रेसिंग में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगा।

VW Virtual Racing Championship: फाॅक्सवैगन भारत में कर रही है वर्चुअल रेसिंग का आयोजन, जानें

फॉक्सवैगन मोटरस्पोर्ट के इंडिया हेड शिरीष विस्सा का कहना है कि कंपनी युवाओं को रेसिंग ट्रैक का अनुभव वर्चुअल चैंपियनशिप के जरिये देना चाहती है। ऐसे आयजनों से कार प्रेमियों को रेसिंग के प्रति काफी कुछ जानने को मिलेगा।

VW Virtual Racing Championship: फाॅक्सवैगन भारत में कर रही है वर्चुअल रेसिंग का आयोजन, जानें

बता दें कि फॉक्सवैगन ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर अपनी नई कार टाइगन को अपडेट कर दिया है। इसके साथ ही अब यह कहा जा रहा है कि यह कार जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएगी।

VW Virtual Racing Championship: फाॅक्सवैगन भारत में कर रही है वर्चुअल रेसिंग का आयोजन, जानें

फॉक्सवैगन ने अब अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी टाईगन के बारे में कुछ और जानकारियां साझा की हैं। आपको बता दें कि यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे अपने सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के मुकाबले उतारा जाएगा।

VW Virtual Racing Championship: फाॅक्सवैगन भारत में कर रही है वर्चुअल रेसिंग का आयोजन, जानें

फॉक्सवैगन टाईगन कंपनी के ‘इंडिया 2.0' प्रोजेक्ट के तहत कंपनी का पहला उत्पाद होने वाला है। फॉक्सवैगन ने त्योहारों के मौसम में छूट का भी ऐलान कर दिया है, कंपनी अपनी कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर कई मॉडलों में छूट दे रही है। कंपनी अपने मॉडलों पर 1.35 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen organises virtual racing championship in India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 20, 2020, 21:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X