Volkswagen Launches Das Welt Auto Outlets: फाॅक्सवैगन ने सेल्स एंड एक्सचेंज सेंटर किया लाॅन्च, जानें

फॉक्सवैगन ने कोयम्बटूरे, हैदराबाद, बैंगलोर, कोचीन और थ्रिस्सूर में इंटीग्रेटेड डिजिटल सर्विस सेंटर "दास वेल्ट ऑटो" का उद्घाटन किया है। इन सर्विस सेंटरों में कंपनी पुराने कार की खरीद और बिक्री करेगी। इसके अलावा यहां ग्राहकों को स्पेशल फाइनेंस ऑफर, एक्सपर्ट एडवाइजरी, एक्सेसरीज पैकेज और बिना किसी समस्या के खरीद-बिक्री करने का अवसर दिया जाएगा।

Volkswagen Launches Das Welt Auto Outlets: फाॅक्सवैगन ने सेल्स एंड ऐक्सचेंज सेंटर किया लाॅन्च, जानें

दास वेल्ट ऑटो सेंटर में ग्राहक किसी भी कंपनी की कार बेचने के बदले फॉक्सवैगन या किसी और कंपनी की पुरानी या नई कार खरीद सकते हैं। यहां पर ग्राहक की कार का निरक्षण करने के बाद एक्सपर्ट द्वारा कार की सही कीमत का निर्धारण किया जाएगा, जिसके बाद फॉक्सवैगन या किसी अन्य कंपनी की नई या पुरानी कार पर उतना डिस्काउंट दे दिया जाएगा।

Volkswagen Launches Das Welt Auto Outlets: फाॅक्सवैगन ने सेल्स एंड ऐक्सचेंज सेंटर किया लाॅन्च, जानें

इसके अलावा कंपनी कारों के ओरिजिनल एक्सेसरीज पर डिस्काउंट अथवा ऑफर्स भी दे रही है। कंपनी पुरानी कारों के एक्सचेंज पर 12 महीने का वारंटी दे रही है। कंपनी कारों पर इंश्योरेंस और वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी।

MOST READ: एमजी ग्लोस्टर का डीजल इंजन दो अलग ट्यून में होगी उपलब्धMOST READ: एमजी ग्लोस्टर का डीजल इंजन दो अलग ट्यून में होगी उपलब्ध

Volkswagen Launches Das Welt Auto Outlets: फाॅक्सवैगन ने सेल्स एंड ऐक्सचेंज सेंटर किया लाॅन्च, जानें

हाल ही में फॉक्सवैगन ने अपने कूपे एसयूवी टिगुआन एक्स का खुलासा कर दिया है। टिगुआन एक्स कूपे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। यह एक कूपे एसयूवी है जिसमे स्लोपिंग रूफ दी गई है। कंपनी ने इस कूपे कार के डिजाइन और फीचर्स की कुछ जानकारी भी साझा की है।

Volkswagen Launches Das Welt Auto Outlets: फाॅक्सवैगन ने सेल्स एंड ऐक्सचेंज सेंटर किया लाॅन्च, जानें

टिगुआन एक्स कूपे को चीन के लिए पेश किया गया है, लेकिन जल्द ही इस कार की ग्लोबल मॉडल को भी पेश किया जाएगा। टिगुआन एक्स कूपे का डिजाइन हाल लॉन्च किये गए टिगुआन एसयूवी से प्रेरित है। टिगुआन एक्स कूपे में अधिकतर फीचर्स टिगुआन एसयूवी से लिए गए हैं।

MOST READ: एमजी मोटर भारत में करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश, जानेंMOST READ: एमजी मोटर भारत में करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश, जानें

Volkswagen Launches Das Welt Auto Outlets: फाॅक्सवैगन ने सेल्स एंड ऐक्सचेंज सेंटर किया लाॅन्च, जानें

बता दें कि कंपनी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार आईडी.4 का खुलासा कर दिया है। इस साल की शुरुआत में इस कार को एक नियर-प्रोडक्शन मॉडल के तौर पर पेश किया गया था। यह एसयूवी जर्मन ऑटोमेकर के पोर्टफोलियो में आईडी-ब्रांडेड, ऑल-इलेक्ट्रिक कारों का विस्तार करेगी।

Volkswagen Launches Das Welt Auto Outlets: फाॅक्सवैगन ने सेल्स एंड ऐक्सचेंज सेंटर किया लाॅन्च, जानें

बता दें कि बीते साल ही कंपनी ने आईडी.3 इलेक्ट्रिक हैचबैक को पेश किया था। यह कार 201 Bhp की पॉवर और 310 Nm का टॉर्क प्रदान करती है। इस कार में 77 किलोवॉट ऑवर की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 520 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen inaugurated Das Welt Auto digital sales service and exchange centre details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 26, 2020, 11:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X