फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट को किया गया पेश

फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट को भारत में पेश कर दिया है। फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस कांसेप्ट कंपनी की 2025 तक लायी जाने वाली 23 इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है।

फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट पेश ऑटो एक्सपो 2020

फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस का नाम 'आइडेंटिटी' व 'आइकॉनिक डिजाइन' से लिया गया है तथा क्रॉस को नए क्रॉसओवर सेगमेंट की वजह से लिया गया है। यह एक कूपे व एसयूवी का बेहतरीन मिश्रण है।

फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट पेश ऑटो एक्सपो 2020

इसके डिजाइन की बात करें तो सामने में मस्क्युलर बोनट दिया गया है तथा दोनों किनारों के हेडलैंप एक दूसरे से जुड़े हुए है। मध्य में कंपनी का लोगो दिया गया है। वहीं इसके रूफ को ब्लैक रंग में रखा गया है।

फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट पेश ऑटो एक्सपो 2020

कार के चारों तरफ क्रीज व कैरेक्टर लाइन दिए गए है, जिस वजह से यह और भी आकर्षक लग रही है। इसके पिछले हिस्से में कनेक्टेड टेल लैंप व कंपनी का लोगो दिया गया है।

फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट पेश ऑटो एक्सपो 2020

इसके इंटीरियर की बात करें तो, फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस में बहुत सारा जगह दिया गया है। इसे स्विंगिंग डोर की वजह से बी-पिलर नहीं दिया गया है, जिस वजह से अंदर में पर्याप्त जगह दी गयी है।

फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट पेश ऑटो एक्सपो 2020

फॉक्सवैगन क दावा है कि आई डी क्रॉस में शुद्ध हवा में सांस ले सकेंगे, क्योंकि कंपनी ने इसमें क्लीन एयर सिस्टम दिया है। साथ ही वॉइस असिस्टेंट की भी सुविधा दी है, जिससे दरवाजे भी खोले व बंद किये जा सकते है।

फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट पेश ऑटो एक्सपो 2020

आई डी क्रॉस इलेक्ट्रिक कांसेप्ट की बात करें तो इसमें एक इलेक्ट्रिक 4मोशन फोर व्हील ड्राइव इंजन लगाया गया है, जो कि एक शून्य कार्बन उत्सर्जन इंजन है। फोर व्हील ड्राइव इंजन की वजह से शहर की सड़को के साथ साथ खराब इलाको में भी चलाया जा सकता है।

फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट पेश ऑटो एक्सपो 2020

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 302 बीएचपी का पॉवर वाला मोटर लगाया गया है, जो 180 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्रदान करता है। फॉक्सवैगन आई डी क्रॉस सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen I.D. Crozz electric suv concept revealed. read in hindi.
Story first published: Thursday, February 6, 2020, 14:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X