Mahindra Chief Marketing Officer Resigns: महिंद्रा से अलग हुए कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विवेक

देश की एक बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा में ग्रुप कॉरपोरेट ब्रांड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रहे विकेक नायर अब महिंद्रा एंड महिंद्रा से अलग हो गए हैं।

Mahindra & Mahindra: महिंद्रा से अलग हुए कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विवेक नायर

आपको बता दें कि विवेक नायर ने महिंद्रा में अपनी सेवाएं करीब 15 साल तक दी हैं। इस बात की जानकारी खुद विवेक नायर ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि "जब एक यात्रा शुरू होती है, तो उसे एक दिन समाप्त होना होता है।"

Mahindra & Mahindra: महिंद्रा से अलग हुए कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विवेक नायर

आगे उन्होंने लिखा कि "लगभग 15 वर्षों के बाद, मैंने आज महिंद्रा समूह को अलविदा कहा है। मैं मानता हूं कि मेरा यह सफर काफी शानदार रहा है। इस दौरान कुछ बेहतरीन अनुभव, बड़ी सीख, कुछ भयानक यादें और बहुत से दोस्त बने हैं। आप सभी का धन्यवाद।"

Mahindra & Mahindra: महिंद्रा से अलग हुए कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विवेक नायर

आपको बता दें कि विवेक नायर ने सबसे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा को साल 2005 में ज्वॉइंन किया था। उस वक्त उन्हें कंपनी में सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग का पद दिया गया था, जिसके बाद वह ऑटोमोटिव डिविजन मे चीफ मार्केटिंग ऑफिसर बनाए गए थे।

Mahindra & Mahindra: महिंद्रा से अलग हुए कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विवेक नायर

आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा से पहले विवेक नायर ने अपनी सेवाएं रेकिट बेंकिजर और वोल्टास जैसी कंपनियों को दी हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा की अप्रैल माह की सेल्स की बात करें तो इस माह कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री शून्य रही है।

Mahindra & Mahindra: महिंद्रा से अलग हुए कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विवेक नायर

हांलाकि महिंद्रा ने इस माह निर्यात में कुछ जरूर हासिल किए हैं, लेकिन पिछले साल अप्रैल माह के मुकाबले निर्यात की संख्या में भी कमी आई है। बता दें कि अप्रैल 2020 में महिंद्रा ने कुल 733 यूनिट कारों को निर्यात किया है।

Mahindra & Mahindra: महिंद्रा से अलग हुए कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विवेक नायर

आपको बता दें कि अप्रैल 2019 में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में कुल 41,603 यूनिट की वाहन की बिक्री की थी। वहीं पिछले साल अप्रैल माह में महिंद्रा ने कुल 2,118 यूनिट वाहनों को विदेशी बाजार में निर्यात किया था। इस माह महिंद्रा के निर्यात में 65 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vivek Nayer resigns from chief marketing officer role at Mahindra after 15 years details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X