Delhi Vehicle Sales October: दिल्ली में अक्टूबर में वाहन बिक्री में भी आई बढ़त, जानें आकड़े

अक्टूबर का महीना बिक्री के लिहाज से ऑटो जगत के लिए बेहतरीन रहा है, वाहनों की बिक्री फिर से कोविड से पहले के समय जैसे होते जा रही है। बात करें देश के राजधानी दिल्ली की तो यहाँ भी वाहन बिक्री में बड़ी बढ़त दर्ज की गयी है, दिल्ली में पिछले महीने कुल 41,905 यूनिट नॉन कमर्शियल वाहनों की बिक्री की गयी है।

Delhi Vehicles Sales October: दिल्ली में अक्टूबर में वाहन बिक्री में भी आई बढ़त, जानें आकड़े

देश में वाहनों का रजिस्ट्रेशन फिर से मई में शुरू हुआ है, लेकिन यह बिक्री उससे भी पहले फरवरी में बेचे गये 39,655 वाहनों से अधिक रही है। अक्टूबर में 14,292 कारों की बिक्री की गयी है, जो कि फरवरी से अधिक रही ही तथा जनवरी में बेचे गये 15,674 यूनिट के करीब रही है।

Delhi Vehicles Sales October: दिल्ली में अक्टूबर में वाहन बिक्री में भी आई बढ़त, जानें आकड़े

हालाँकि 2019 के मुकाबले आकड़े कम रहे हैं। अक्टूबर 2019 में कुल 66,560 वाहन की बिक्री की गयी थी जिसमें 16,817 कार व 49,743 दोपहिया वाहन शामिल है, जो कि उस साल की सबसे अधिक बिक्री थी। इस साल अक्टूबर में बिक्री 15 प्रतिशत कम रही है।

Delhi Vehicles Sales October: दिल्ली में अक्टूबर में वाहन बिक्री में भी आई बढ़त, जानें आकड़े

वहीं दोपहिया वाहन की बिक्री में 44.4 प्रतिशत कम रही है, पिछले महीने सिर्फ 27,613 यूनिट दोपहिया की बिक्री की गयी थी। हालाँकि सूत्रों का कहना है कि पिछले साल दिवाली 27 अक्टूबर को पड़ी थी, इस साल त्यौहार 14 नवंबर को है, ऐसे में इस महीने बिक्री में और भी बढ़त देखी जा सकती है।

Delhi Vehicles Sales October: दिल्ली में अक्टूबर में वाहन बिक्री में भी आई बढ़त, जानें आकड़े

कोविड की वजह से वाहनों की बिक्री में रुक गयी थी जिस वजह से कंपनियां राहत की तलाश में हैं। इस साल 31 अक्टूबर तक कुल 3,06,091 वाहन की बिक्री की गयी है, इसमें 87,206 कार व 2,18,885 दोपहिया वाहन शामिल है, जबकि पिछले साल इस दौरान कुल 4,92,918 वाहनों की बिक्री की गयी थी।

Delhi Vehicles Sales October: दिल्ली में अक्टूबर में वाहन बिक्री में भी आई बढ़त, जानें आकड़े

बतातें चले कि जुलाई में वाहनों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी थी, हालाँकि दोपहिया वाहन अधिक रजिस्टर किये गये हैं लेकिन प्रतिशत अनुसार चारपहिया वाहन की बिक्री अधिक हो रही है। इसे दिल्ली की इकॉनोमी बेहतर होने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

Delhi Vehicles Sales October: दिल्ली में अक्टूबर में वाहन बिक्री में भी आई बढ़त, जानें आकड़े

दिल्ली में 4 मई से वाहनों का रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू किया गया था, हालाँकि वाहनों की ऑनलाइन बिक्री अप्रैल में ही शुरू कर दी गयी थी और इस महीने में 928 दोपहिया वाहन व 297 चारपहिया वाहन की बिक्री की गयी थी। दिल्ली में 70 प्रतिशत बेचे जा रहे वहां दोपहिया है।

Delhi Vehicles Sales October: दिल्ली में अक्टूबर में वाहन बिक्री में भी आई बढ़त, जानें आकड़े

बतातें चले कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन नीति भी ला दी गयी है और इसके बाद से 3000 इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर किये जा चुके हैं। राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए इस नए नीति को लाया गया है जिसे लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Source: TOI

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vehicle sales shift gears in October to close in on pre-Covid in Delhi. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 7, 2020, 17:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X