New Vehicle Registration July 2020: जुलाई में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में आई 36.27 प्रतिशत की कमी

कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री काफी कम हो गई है, फिर वो चाहे दो-पहिया वाहन हों या चार-पहिया वाहन होंं। हाल ही में फडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने जुलाई में बिके वाहनों के आंकड़ें जारी किए हैं।

New Vehicle Registration July 2020: जुलाई में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में आई 36.27 प्रतिशत की कमी

इन आंकड़ों की मानें तो इस जुलाई 2020 में वाहनों की बिक्री में कुल 36.27 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस माह कंपनियों ने कुल 11,42,633 वाहनों की बिक्री की है, वहीं जुलाई 2019 की बात करें तो पिछले साल कुल 17,92,879 वाहनों की बिक्री हुई थी।

New Vehicle Registration July 2020: जुलाई में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में आई 36.27 प्रतिशत की कमी

हालांकि जून 2020 के मुकाबले जुलाई 2020 में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन्स की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसा इस लिए क्योंकि जून 2020 में कोरोना महामारी के चलते देश के कुछ राज्यों में लॉकडाउन जारी था और जुलाई 2020 में लॉकडाउन में काफी रियायत मिली थी।

New Vehicle Registration July 2020: जुलाई में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में आई 36.27 प्रतिशत की कमी

ध्यान देने वाली बात यह है कि शहरी इलाकों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में वाहनों की बिक्री में ज्यादा हुई है, जिसके चलते यहां पर छोटे कमर्शियल वाहन, ट्रैक्टर्स और मोटरसाइकिलों की बिक्री ज्यादा हुई है। इसके अलावा व्हीकल फंडिंग में भी गिरावट आई है।

New Vehicle Registration July 2020: जुलाई में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में आई 36.27 प्रतिशत की कमी

आपको बता दें हाई लिक्विडिटी के बाद भी बैंक और एनबीएफसी रीटेल ऑटो फंडिंग में काफी सतर्क हैं। जिसके चलते व्हीकल फंडिंग जुलाई 2020 में करीब 10 से 15 प्रतिशत का कमी आई है, जो मांग के पुनरुद्धार को प्रभावित कर रही है।

New Vehicle Registration July 2020: जुलाई में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में आई 36.27 प्रतिशत की कमी

फाडा के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2020 में दो-पहिया वाहनों की बिक्री में करीब 37.47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस माह सभी दो-पहिया कंपनियों ने 8,74,638 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की है।

New Vehicle Registration July 2020: जुलाई में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में आई 36.27 प्रतिशत की कमी

वहीं 3-पहिया वाहनों की बात करें तो आंकड़ों के अनुसार इनकी बिक्री में 74.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,132 यूनिट बेचे गए हैं, जबकि पिछले साल इसी माह 58,940 यूनिट बेचे गए थे। इस जुलाई पैसेंजर वाहनों की 25.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,57,373 यूनिट बेटी गई हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vehicle Sales Decline By 36.27 Percent In July 2020 Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 10, 2020, 17:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X