UP Traffic Police Introduce e-Challans: उत्तर प्रदेश में कटेगा अब ई-चालान, 15 जून से होगा लागू

अब उत्तर प्रदेश में मैन्युअल चालान को खत्म किया जा रहा है तथा इसकी जगह पर ई-चालान लाया जाएगा। अब अगर आप प्रदेश में कहीं भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघना करते हुए पाए जाते है तो अब आपको सीधे ई-चालान प्राप्त होगी।

UP Traffic Police Introduce e-Challans: उत्तर प्रदेश में ई-चालान 15 जून से लागू

वर्तमान में प्रदेश के 10 शहर लखनऊ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, वाराणसी, आगरा, बरेली, प्रयागराज तथा कानपुर में ही यह ई-चालान की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन अब इसे राज्य के 75 जिलों में लागू किया जाएगा। हाल ही में उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ने इस बात की घोषणा की है।

UP Traffic Police Introduce e-Challans: उत्तर प्रदेश में ई-चालान 15 जून से लागू

यह नियम 15 जून से प्रदेश भर में लागू होने वाला है। इस ई-चालान को ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के मोबाइल पर सीधे एसएमएस भेजा जाएगा तथा इसे ऑनलाइन तरीके से ही पटाया जा सकेगा। इसके बाद चालान के रसीद को उल्लंघन करने वाले के घर पर भेजा जाएगा।

UP Traffic Police Introduce e-Challans: उत्तर प्रदेश में ई-चालान 15 जून से लागू

ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस वाले बॉडी कैमरा पहनने वाले है ताकि उल्लंघन करने वालों के साथ जो भी बातचीत हो उसको रिकॉर्ड किया जा सके। इसके साथ ही इस तरह के ट्रैफिक नियम का उल्लंघन को वर्चुअल कोर्ट से जोड़ा जाएगा।

UP Traffic Police Introduce e-Challans: उत्तर प्रदेश में ई-चालान 15 जून से लागू

उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियम को लेकर अब और भी सख्ती बरती जानी है तथा बार-बार नियम तोड़ने वालों पर पहले से अधिक जुर्माना लगाया जाएगा। पुलिस ने कहा कि इसके माध्यम से चालान में पारदर्शिता आएगी तथा बार-बार नियम उल्लंघन करने वालों को पकड़ा जा सकेगा।

UP Traffic Police Introduce e-Challans: उत्तर प्रदेश में ई-चालान 15 जून से लागू

राज्य सरकार ने मार्च में हर जिले को ई-चालान को लोगों को भेजने के लिए पैसे आबंटित कर दिए हैं। इस चालान में उल्लंघनकर्ता की फोटो भी लगी होगी ताकि इस बात का सबूत भी लोगों को मिल सके कि नियम तोड़े गये हैं।

UP Traffic Police Introduce e-Challans: उत्तर प्रदेश में ई-चालान 15 जून से लागू

इस नए सिस्टम के तहत पुलिस वालों को कैमरा दिया जाएगा जिसकी मदद से नियम तोड़ने वालें वाहन व ड्राईवर की तस्वीरें खींच सके तथा जिला डेटाबेस में भेज सके। पुलिस कर्मी अपने फ़ोन में इंस्टाल एप्प के माध्यम से ऐसा कर पायेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
UP Traffic Police Introduce e-Challans. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 9, 2020, 13:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X