अब जितना कार चलाएं उतना ही भरें इंश्योरेंस प्रीमियम, भारती एक्सा ने लाया 'पे एज यू ड्राइव' पाॅलिसी

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने बुधवार को ऑनलाइन इंश्योरेंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी पॉलिसी बाजार डॉट कॉम से निजी कार इंश्योरेंस के क्षेत्र में साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत भारती एक्सा ग्राहकों को निजी कार के उपयोग के आधार पर इंश्योरेंस प्रीमियम की भुगतान की सुविधा देगी। इस पॉलिसी का नाम 'पे एज यू ड्राइव' (pay as you drive) रखा गया है।

अब जितना कार चलाएं उतना ही भरें इंश्योरेंस प्रीमियम, भारती एक्सा ने लाया 'पे एज यू ड्राइव' पाॅलिसी

यह पॉलिसी उनलोगों के लिए फायदेमंद होगी जो अपनी कार का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं या जिनके पास एक से अधिक कारें हैं। इस पॉलिसी को लेते समय ग्राहक को यह बताना होगा कि वह एक साल में कार को कितना किलोमीटर चला सकते हैं।

अब जितना कार चलाएं उतना ही भरें इंश्योरेंस प्रीमियम, भारती एक्सा ने लाया 'पे एज यू ड्राइव' पाॅलिसी

ग्राहक के द्वारा बताए गए अनुमानित उपयोग के आंकड़ों के अनुसार इंश्योरेंस प्रीमियम को निर्धारित किया जाएगा। ग्राहक अपने उपयोग की जरूरत के अनुसार तीन स्लैब - 2500 किमी, 5000 किमी और 7500 किमी में से चुन सकते हैं।

अब जितना कार चलाएं उतना ही भरें इंश्योरेंस प्रीमियम, भारती एक्सा ने लाया 'पे एज यू ड्राइव' पाॅलिसी

भारती एक्सा इंश्योरेंस के सीईओ संजीव श्रीनिवासन ने कहा कि लॉकडाउन के समय वाहन के उपयोग पर आधारित इंश्योरेंस पॉलिसी काफी मायने रखता है।

अब जितना कार चलाएं उतना ही भरें इंश्योरेंस प्रीमियम, भारती एक्सा ने लाया 'पे एज यू ड्राइव' पाॅलिसी

इस तरह के इंश्योरेंस पॉलिसी से कार का कम इस्तेमाल करने वाले लोग पैसे की बचत कर सकते हैं। पॉलिसी लेने के लिए ग्राहकों को तीन प्रीमियम स्लैब में से एक को चुनना है और इसके साथ कार के ऑडोमीटर की रीडिंग और केवायसी (KYC) की जानकारी देनी है है।

अब जितना कार चलाएं उतना ही भरें इंश्योरेंस प्रीमियम, भारती एक्सा ने लाया 'पे एज यू ड्राइव' पाॅलिसी

यह पॉलिसी एक साल के लिए मान्य होगी और स्टैंडर्ड पॉलिसी के अंदर दिए जाने वाले सभी सुविधाओं को कवर करेगी। पॉलिसी को लचीला रखा गया है जिससे ग्राहक कभी भी तय किए गए स्लैब से नीचे या ऊपर के स्लैब को चुन सकते हैं।

अब जितना कार चलाएं उतना ही भरें इंश्योरेंस प्रीमियम, भारती एक्सा ने लाया 'पे एज यू ड्राइव' पाॅलिसी

इस वाहन इंश्योरेंस पॉलिसी को भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा मंजूरी दी गई है। यह पॉलिसी वाहन का कम इस्तेमाल करने वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Usage based car insurance policy launched by Bharti AXA Policy Bazaar partnership details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 29, 2020, 17:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X