Urban Aeronautics Develops Flying Car: इसराइल की यह उड़ने वाली कार है सबसे सुरक्षित, देखें तस्वीरें

कॉमिक्स और फिल्मों में देखे जाने वाले उड़ने वाले कार अजूबा नहीं है बल्कि हकीकत बनते जा रहे हैं। हालांकि, उड़ने वाली कारों को अभी बड़े स्तर पर अपना नहीं जा रहा है लेकिन कई कंपनियां निरंतर इस प्रयास में लगी है जिससे इसे आम लोगों के लिए किफायती बनाया जा सके।

Urban Aeronautics Develops Flying Car: इसराइल की यह उड़ने वाली कार है सबसे सुरक्षित, देखें तस्वीरें

दरअसल, इसराइल की हवाई जहाज बनाने वाली एक कंपनी अर्बन एरोनॉटिक्स उड़ने वाली कारों के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। कंपनी ने इस उड़ने वाली कार का नाम सिटी हॉक ईवीटोल रखा है और इसका प्रोटोटाइप भी तैयार कर लिया है।

Urban Aeronautics Develops Flying Car: इसराइल की यह उड़ने वाली कार है सबसे सुरक्षित, देखें तस्वीरें

खास बात यह है कि इस फ्लाइंग कार के बहार पंख या रोटर नहीं लगा है जिससे इसे बिना किसी परेशानी के कहीं से भी उड़ाया जा सकता है। इसका साइज बेहद छोटा है लेकिन इसमें 6 लोगों के बैठने की जगह दी गई है। यह कार इमरजेंसी सेवा और अर्बन ट्रांसपोर्ट का उम्दा माध्यम बन सकता है।

Urban Aeronautics Develops Flying Car: इसराइल की यह उड़ने वाली कार है सबसे सुरक्षित, देखें तस्वीरें

कंपनी इस फ्लाइंग कार को एयर टैक्सी के रूप में शुरू करना चाहती है। सिटी हॉक फ्लाइंग कार को ऊर्जा देने का काम इसमें लगा हाइड्रोजन फ्यूल सेल करता है। हाइड्रोजन फ्यूल सेल ग्रीन टेक्नोलॉजी पर आधारित फ्यूल सेल है जिसमे ईंधन के रूप में हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाता है। हाइड्रोजन के जलने से किसी भी तरह का हानिकारक उत्सर्जन नहीं होता है।

Urban Aeronautics Develops Flying Car: इसराइल की यह उड़ने वाली कार है सबसे सुरक्षित, देखें तस्वीरें

सिटी हॉक फ्लाइंग कार में नवीनतम एयरोडायनामिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे बेहतर नियंत्रण देने के साथ अधिक गति, कम आवाज और स्थिरता प्रदान करता है।

Urban Aeronautics Develops Flying Car: इसराइल की यह उड़ने वाली कार है सबसे सुरक्षित, देखें तस्वीरें

विमान को बनाने वाली कंपनी अर्बन एरोनॉटिक्स ने 15 साल के तकनिकी शोध और विकास के बाद इस कार को अंतिम प्रारूप दिया है। कंपनी के इंजीनियरों ने गहन शोध के बाद इंटरनल प्रोपेलर सिस्टम का विकास किया जो इस कार को अन्य उड़ने वाली कारों से अधिक सुरक्षित बनाती है।

Urban Aeronautics Develops Flying Car: इसराइल की यह उड़ने वाली कार है सबसे सुरक्षित, देखें तस्वीरें

कंपनी ने कहा कि इस कार की विभिन्न परिस्थितियों में उड़ने के लिए जांच हो रही है। सफल परिक्षण के बाद इस कार का अर्बन मोबिलिटी के तौर पर फ्लाइंग टैक्सी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Urban aeronautics develops flying car CityHawk eVTOL runs on hydrogen fuel cell. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 7, 2020, 18:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X