UPSRTC To Use Covid Coat: यूपी के बस अड्डों में लगेंगे एंटी माइक्रोबियल कोट, करेगी कोरोना से बचाव

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बस स्टेशनों और डीपो को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए कोविड कोट का इस्तेमाल करेगी। कोविड कोट एक एंटी माइक्रोबियल कोट यानि परत है जो किसी भी संक्रम को नष्ट कर देता है। इस परत को बस स्टेशनों, डीपो और वेटिंग हॉल में लगाया जाएगा जहां लोगों ही अधिक भीड़ मौजूद होती है।

UPSRTC To Use Covid Coat: यूपी के बस अड्डों में लगेंगे एंटी माइक्रोबियल कोट, करेगी कोरोना से बचाव

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इस एंटी माइक्रोबियल परत पर चिपकने वाले किसी भी कीटाणु को नष्ट करने की क्षमता है और यह कोरोना के संक्रमण को रोकने में अपनी भूमिका निभा सकती है। एक बार कोटिंग करने पर एंटी माइक्रोबियल कोट तीन महीनों तक प्रभावी रह सकती है।

UPSRTC To Use Covid Coat: यूपी के बस अड्डों में लगेंगे एंटी माइक्रोबियल कोट, करेगी कोरोना से बचाव

इस एंटी माइक्रोबियल परत को बस स्टेशनों के दीवार, मेटल हैंडल, सीढ़ियों के रॉड, कुर्सियों जैसी जगह पर लगाया जाएगा। इस परत को फ्री ट्रायल के तौर पर सभी बस अड्डों और डीपो पर तीन महीनों के लिए लगाया जाएगा। ट्रायल के सफल होने के बाद इस तकनीक को आगे भी अपनाया जा सकता है।

UPSRTC To Use Covid Coat: यूपी के बस अड्डों में लगेंगे एंटी माइक्रोबियल कोट, करेगी कोरोना से बचाव

एक निजी फर्म ने बुधवार को कोविड कोट तकनीक पर एक प्रस्तुति दी थी। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने भी इस तकनीक को स्वीकृति दी है। यह कोट लोहा, प्लास्टिक, कपड़ा, फर्श, फर्नीचर और लैपटॉप की सतहों पर संक्रमण के खिलाफ प्रभावी है।

UPSRTC To Use Covid Coat: यूपी के बस अड्डों में लगेंगे एंटी माइक्रोबियल कोट, करेगी कोरोना से बचाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों और यातायात व्यवस्था को चौक चौबंध करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। सीएम योगी आदित्य नाथ ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन और बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए टैक्स में छूट का प्रस्ताव भी पारित किया है।

UPSRTC To Use Covid Coat: यूपी के बस अड्डों में लगेंगे एंटी माइक्रोबियल कोट, करेगी कोरोना से बचाव

हालिया कैबिनेट बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों पर 75 से 100 फीसदी तक टैक्स में छूट और ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लगाने का प्रस्ताव पारित किया है। प्रस्ताव के अनुसार उत्तर प्रदेश में पहले एक लाख दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100 प्रतिशत और चारपहिया वाहनों पर 75 प्रतशित रोड टैक्स में छूट दी जाएगी।

UPSRTC To Use Covid Coat: यूपी के बस अड्डों में लगेंगे एंटी माइक्रोबियल कोट, करेगी कोरोना से बचाव

केंद्र सरकार ने सार्वजनिक परिवहन, शेयर्ड मोबिलिटी और दोपहिया वाहन जैसे छोटे इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास को प्राथमिकता देने की योजना बनाई है। सरकार द्वारा समर्थित उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने 20,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को सरकारी उपयोग के लिए देश भर में तैनात करने के लिए निविदा जारी की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
UPSRTC to use covid coat antimicrobial technology to stop coronavirus spread at bus stands and depo. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 27, 2020, 19:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X