Upcoming Cars From Maruti Suzuki In India: मारुति सुजुकी इन 5 कारों को आने वाले समय में करेगी लॉन्च

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के तौर पर जाना जाता है। मारुति समय-समय पर अपने पोर्टफोलियों में कुछ नए वाहन जोड़ती रहती है। यहां पर हम आपको कंपनी की भविष्य में पेश होने वाली 5 कारों के बारे में बता रहे हैं।

Upcoming Cars From Maruti Suzuki In India: मारुति सुजुकी इन 5 कारों को आने वाले समय में करेगी लॉन्च

1. नई जनरेशन की सिलेरियो

मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार सिलेरियो को साल 2014 में बाजार में उतारा था, तब से इस कार को कोई अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन अब मारुति सुजुकी इस कार के नए-जनरेशन मॉडल को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने वाली है।

Upcoming Cars From Maruti Suzuki In India: मारुति सुजुकी इन 5 कारों को आने वाले समय में करेगी लॉन्च

2. वेगन आर इलेक्ट्रिक

यह बात पहले भी कई बार सामने आ चुकी है कि मारुति सुजुकी वैगनआर के फुली इलेक्ट्रिक वैरिएंट पर लंबे समय से काम कर रही है। बता दें कि अक्टूबर 2018 में कंपनी ने 50 जापान-स्पेक पर आधारित वैगनआर को ईवी को देश के अलग-अलग हिस्सों में टेस्टिंग के लिए भेजा था। इस कार को कंपनी जल्द ही 10 लाख रुपये के अंदर पेश कर सकती है।

Upcoming Cars From Maruti Suzuki In India: मारुति सुजुकी इन 5 कारों को आने वाले समय में करेगी लॉन्च

3. नई 800 सीसी कार

एक नई जानकारी यह भी सामने आ रही है कि मारुति सुजुकी अपनी मौजूदा एंट्री लेवल कार ऑल्टो को रिप्लेस करने वाली है और उसकी जगह पर एक नई क्रॉसओवर बाजार में उतारेगी। 800 सीसी की इस कार को मारुति के हार्टेक प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिस पर एस-प्रेसो, वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो आदि को बनाया जाता है।

Upcoming Cars From Maruti Suzuki In India: मारुति सुजुकी इन 5 कारों को आने वाले समय में करेगी लॉन्च

इस कार में मौजूदा ऑल्टो का वही 796 सीसी का 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, जो 47.3 बीएचपी की पॉवर और 69 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। हांलाकि ऑल्टो में 5-स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, लेकिन इस नई कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

Upcoming Cars From Maruti Suzuki In India: मारुति सुजुकी इन 5 कारों को आने वाले समय में करेगी लॉन्च

4. हुंडई क्रेटा के मुकाबले में मिड-साइज एसयूवी

जैसा कि आप जानते ही हैं कि भारत में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट दिन प्रति दिन लोकप्रिय होता जा रहा है। इसलिए अब मारुति सुजुकी भी इस सेगमेंट में अपना हाथ आजमाना चाहती है। फिलहाल इस सेगमेंट में हुंडई और किया का राज है, लेकिन जल्द ही मारुति सुजुकी भी अपनी एक कार पेश करने वाली है।

Upcoming Cars From Maruti Suzuki In India: मारुति सुजुकी इन 5 कारों को आने वाले समय में करेगी लॉन्च

5. मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी

मारुति सुजुकी जिम्नी कंपनी की एक कॉम्पैक्ट ऑफ रोडर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस कार का 3-डोर वर्जन बेचा जा रहा है, लेकिन भारत में इसका 5-डोर वर्जन पेश किया जाएगा। इस कार में 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो कि 103 बीएचपी की पॉवर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming Maruti cars in India new 800, Jimny, Celerio, Wagon R Electric others, Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 15, 2020, 11:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X