New Ford-Mahindra SUVs In India: नई महिंद्रा एक्सयूवी500 व फोर्ड सी-एसयूवी की जानकारी आई सामने

जैसा कि हमने आपको पहले ही जानकारी दी है कि कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी500 की नई जनरेशन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर एक नए आर्किटेक्चर के साथ बनाया जा रहा है।

New Ford-Mahindra SUVs In India: फोर्ड सी-एसयूवी व नई महिंद्रा एक्सयूवी500 की जानकारी आई सामने

अब जानकारी सामने आई है कि भारतीय बाजार में पेश करने के लिए बनाई जा रही फोर्ड सी-एसयूवी को भी महिंद्रा एक्सयूवी500 के ही प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। बता दें कि इंटरनली दूसरी जनरेशन एक्सयूवी500 का कोडनेम महिंद्रा डब्ल्यू601 रखा गया है।

New Ford-Mahindra SUVs In India: फोर्ड सी-एसयूवी व नई महिंद्रा एक्सयूवी500 की जानकारी आई सामने

आपको बता दें कि इस कार को बिल्कुल की नई मोनोकोक चेचिस पर बनाया जाएगा जो कि भारत के लिए फोर्ड की कोडनेम कार फोर्ड डब्ल्यू605 के लिए इस्तेमाल की जाएगी। हाल ही में महिंद्रा के सीईओ व एमडी, डॉ. पवन गोइंका ने इस बारे में जानकारी दी है।

New Ford-Mahindra SUVs In India: फोर्ड सी-एसयूवी व नई महिंद्रा एक्सयूवी500 की जानकारी आई सामने

उन्होंने इस बात की पुष्ट की है कि "नई-जनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 और फोर्ड की कोडनेम डब्ल्यू605 एक जैसी ही होंगी और इन दोनों ही कारों में 2.0-लीटर एमस्टालियन टी-जीडीआर टर्बोचार्ज्ड, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा।

New Ford-Mahindra SUVs In India: फोर्ड सी-एसयूवी व नई महिंद्रा एक्सयूवी500 की जानकारी आई सामने

यह इंजन 5,000 आरपीएम पर 187 बीएचपी की पॉवर और 1,750 से 4,000 आरपीएम के बीच 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। डॉ. गोइंका ने इस बात की पुष्टि भी की है कि 2.0-लीटर के इस इंजन को फोर्ड की डब्ल्यू601 और डब्ल्यू605 के लिए भी चुना गया है।

New Ford-Mahindra SUVs In India: फोर्ड सी-एसयूवी व नई महिंद्रा एक्सयूवी500 की जानकारी आई सामने

माना जा रहा है कि नई-जनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 को साल 2021 की पहली तिमाही में घरेलू बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोर्ड की डब्ल्यू605 की बात करें तो इस कार को साल 2022 तक ही बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

New Ford-Mahindra SUVs In India: फोर्ड सी-एसयूवी व नई महिंद्रा एक्सयूवी500 की जानकारी आई सामने

आपको बता दें कि नई-जनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 को कई बार टेस्टिंग के दौरान भारत की सड़कों पर देखा गया है। इस कार के डिजाइन की बात करें तो इसे फन्सटर ईवी कॉन्सेप्ट जैसा डिजाइन दिया गया है, जिसे इस ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming Ford Mahindra SUV Model Details Revealed Ahead Of India Arrival Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 16, 2020, 11:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X