Upcoming Electric Cars In India: भारत में आने वाली हैं ये 6 दमदार इलेक्ट्रिक कारें, देखें लिस्ट

भारत में भविष्य इलेक्ट्रिक कारों का होने वाला है। आज लगभग सभी वाहन निर्माता इलेक्ट्रिक कारों पर शोध और निर्माण में लगी हैं। भारत में भी कई बड़ी कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण कर रही हैं। इनमे टाटा, महिंद्रा, मारुति सुजुकी, हुंडई जैसी कंपनियां शामिल हैं। इलेक्ट्रिक कारें पर्यावरण के अनुकूल होती हैं साथ में इन्हे चलाने में भी कम खर्च आता है।

Upcoming Electric Cars In India: भारत में आने वाली हैं ये 6 दमदार इलेक्ट्रिक कारें, देखें लिस्ट

भारत में लॉकडाउन हटने के बाद अब कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही इलेक्ट्रिक करों के बारे में जिन्हे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

1. टाटा अल्ट्रोज ईवी

टाटा अल्ट्रोज ईवी का खुलासा जेनेवा मोटर शो 2019 में हुआ था। इस कार को कंपनी के अल्फा प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और जिपट्राॅन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। टाटा आने वाली इलेक्ट्रिक कारों में भी इसी तकनीक का इस्तेमाल करेगी। हालांकि, कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया है कि यह कार चार्ज पर 250 किलोमीटर तक चल सकती है। टाटा अल्ट्रोज ईवी को साल 2021 में लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉक डाउन के कारण इसके लॉन्च को कुछ महीने आगे बढ़ाया जा सकता है।

Upcoming Electric Cars In India: भारत में आने वाली हैं ये 6 दमदार इलेक्ट्रिक कारें, देखें लिस्ट

2. महिंद्रा ईएक्सयूवी 300

महिंद्रा ईएक्सयूवी 300 को ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था। यह कंपनी की महत्वाकांक्षी कारों में एक है। ईएक्सयूवी 300 दो वैरिएंट में लॉन्च की जाएगी, पहले वैरिएंट की रेंज 250-300 किलोमीटर होगी जबकि दूसरे वैरिएंट की रेंज 350-400 किलोमीटर होगी। इस कार में काफी एडवांस तकनीक का उपयोग किया गया है। महिंद्रा इस कार को 2021 में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।

MOST READ: Best-Selling Compact-SUV In May 2020: महिंद्रा एक्सयूवी300 ने हुंडई वेन्यू को मई बिक्री में हरायाMOST READ: Best-Selling Compact-SUV In May 2020: महिंद्रा एक्सयूवी300 ने हुंडई वेन्यू को मई बिक्री में हराया

Upcoming Electric Cars In India: भारत में आने वाली हैं ये 6 दमदार इलेक्ट्रिक कारें, देखें लिस्ट

3. जगुआर आई-पेस

जगुआर आई-पेस 2019 से ही यूरोप और अमेरिका में बिक रही है, कार को भारत में लॉन्च करने का इंतजार किया जा रहा है। इस कार को कई वैश्विक ख़िताब मिल चुके हैं। इस कार को बनाने में एल्युमीनियम फ्रेम और उपकरण का इस्तेमाल किया गया है। कार में एक बैटरी पैक के साथ मोटर लगे हैं। कार की बैटरी को फ्लोर में लगाया गया है। सिंगल चार्ज पर यह कार 480 किलोमीटर तक चल सकती है। इस कार को 2020 के अंत तक या 2021 के शुरुआती महीनों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Upcoming Electric Cars In India: भारत में आने वाली हैं ये 6 दमदार इलेक्ट्रिक कारें, देखें लिस्ट

4. ऑडी ई-ट्रॉन

ऑडी ई-ट्रॉन को भारतीय बजा रमें पेश किया जा चुका है, कंपनी इसे 2020 में लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसके अब 2021 में लॉन्च किया जाएगा। एक बार पूरा चार्ज होने पर यह कार 400 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो अधिकतम 408 bhp पॉवर और 561 Nm टॉर्क प्रदान करता है।

MOST READ: Electric Vehicles In India: ग्राहक तय करेंगे इलेक्ट्रिक वाहन का भविष्य, जाने किसने कहा ऐसाMOST READ: Electric Vehicles In India: ग्राहक तय करेंगे इलेक्ट्रिक वाहन का भविष्य, जाने किसने कहा ऐसा

Upcoming Electric Cars In India: भारत में आने वाली हैं ये 6 दमदार इलेक्ट्रिक कारें, देखें लिस्ट

5. मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी

भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसीइस को इसी साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है। मर्सिडीज इस साल भारत में 10 कारों को लॉन्च करेगी जिसमे यह कार भी शामिल है। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी का 300 kW इलेक्ट्रिक मोटर 402 bhp पॉवर और 765 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार की रेंज 400 किलोमीटर की होगी।

Upcoming Electric Cars In India: भारत में आने वाली हैं ये 6 दमदार इलेक्ट्रिक कारें, देखें लिस्ट

6. पोर्शे टायकन

पोर्शे टायकन को 2019 में पेश किया गया था, जिसके बाद यह कार 2020 वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द इयर अवार्ड और वर्ल्ड परफाॅर्मेंस कार ऑफ द इयर का खिताब जीत चुकि है। यह कार सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। यह कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 3.5 सेकंड में पकड़ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming electric cars in India Tata Altroz EV, Mahindra eXUV 300, Jaguar I-Pace and more. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 6, 2020, 16:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X