Upcoming Electric Cars In India: भारत मे अगले साल लाॅन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें सूची

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही हैं। इसके देखते हुए वाहन कंपनियों ने नए साल में इलेक्ट्रिक मॉडलों को लॉन्च करने की योजना बना ली है। नए साल में कुछ कारें मौजूदा मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होंगी जबकि कुछ पूरी तरह से नई मॉडल हो सकती हैं। नए साल में इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली कंपनियों में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, रेनॉल्ट, टाटा, जगुआर, ऑडी के साथ अब अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला भी शामिल होगी। नए साल के शुरुआत से ही भारत में इन कारों की लॉन्च किया जाने लगेगा।

Upcoming Electric Cars In India: भारत मे अगले साल लाॅन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें सूची

1. मारुति वैगनआर इलेक्ट्रिक

मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक वैगनआर को इलेक्ट्रिक वर्जन में अगले साल लॉन्च किया जाना है। यह कार जापान में बिक रही इलेक्ट्रिक वैगनआर का भारतीय वर्जन हो सकती है। कंपनी ने पूर्व में इस कार को भारत में लाने की घोषणा की थी।

Upcoming Electric Cars In India: भारत मे अगले साल लाॅन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें सूची

मारुति ने सितम्बर 2018 में वैगनआर इलेक्ट्रिक के 50 प्रोटोटाइप मॉडलों का गुरुग्राम स्थित प्लांट में टेस्टिंग के लिए उत्पादन किया था। इन मॉडलों को भारतीय मौसम और वातारवरण के लिए परखा जा रहा है। हालांकि, 2021 में इन मॉडलों की टेस्टिंग खत्म होने के बाद इन्हे लॉन्च किया जाएगा। वैगनआर इलेक्ट्रिक की कीमत 8-9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

Upcoming Electric Cars In India: भारत मे अगले साल लाॅन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें सूची

2. महिंद्रा ई-केयूवी100

महिंद्रा ईकेयूवी100 को 2018 ऑटो एक्सपो में पहली बार पेश किया गया था और तब से ही इसे भारत में लॉन्च करने का इंतजार किया जा रहा है। महिंद्रा ई-केयूवी100 के डिजाइन में मामूली बदलाव करते हुए इसे पेट्रोल मॉडल के डिजाइन में ही रखा जाएगा। यह कार भारत में 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध हो सकती है।

Upcoming Electric Cars In India: भारत मे अगले साल लाॅन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें सूची

महिंद्रा ईकेयूवी100 का इलेक्ट्रिक मोटर 54 बीएचपी पॉवर और 120 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। फुल चार्ज पर यह कार 147 किलोमीटर तक चल सकती है। माना जा रहा देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।

Upcoming Electric Cars In India: भारत मे अगले साल लाॅन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें सूची

3. रेनॉल्ट क्विड इलेक्ट्रिक

रेनॉल्ट काफी समय से अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबबैक कार रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। कंपनी ने क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन को यूरोपीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे डेसिया स्प्रिंग इलेक्ट्रिक के नाम से पेश किया है। जानकारी के मुताबिक इस कार को सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। डेसिया स्प्रिंग इलेक्ट्रिक को भारत में रेनॉल्ट क्विड इलेक्ट्रिक के नाम से लॉन्च किया जाएगा।

Upcoming Electric Cars In India: भारत मे अगले साल लाॅन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें सूची

इस इलेक्ट्रिक कार में 33 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा। यह कार भारत में बिकने वाली किफायती इलेक्ट्रिक कारों में शामिल होगी। अनुमान के मुताबिक, भारत में क्विड इलेक्ट्रिक की बुकिंग 2021 से शुरू होगी और इसे दो वैरिएंट में उपलब्ध किया जाएगा।

Upcoming Electric Cars In India: भारत मे अगले साल लाॅन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें सूची

4. टाटा अल्ट्रोज ईवी

टाटा अल्ट्रोज ईवी का खुलासा 2020 दिल्ली ऑटो एक्सपो में किया गया था। इस कार को कंपनी के अल्फा प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और जिपट्राॅन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। टाटा आने वाली इलेक्ट्रिक कारों में भी इसी तकनीक का इस्तेमाल करेगी।

Upcoming Electric Cars In India: भारत मे अगले साल लाॅन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें सूची

हालांकि, कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया है कि यह कार फुल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक चल सकती है। टाटा अल्ट्रोज ईवी को इसी साल लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसके लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया है और अब यह कार 2021 में लॉन्च के लिए तैयार है।

Upcoming Electric Cars In India: भारत मे अगले साल लाॅन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें सूची

5. जगुआर आई-पेस

जगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक अब जल्द ही लांच हो सकती है क्योंकि भारत में इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसकी डिलीवरी मार्च 2021 में शुरू कर दी जाएगी। जगुआर आई-पेस में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो 90 kWh लिथियम आयन बैटरी के साथ मिलकर 400 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। इसकी बैटरी पर कंपनी 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी देगी।

Upcoming Electric Cars In India: भारत मे अगले साल लाॅन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें सूची

यह कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर करीब 480 किलोमीटर का रेंज प्रदान कर सकती है। कार में 4-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। कंपनी ने घर व ऑफिस में चार्जिंग सोल्यूशन के लिए टाटा पॉवर से हाथ मिलाया है।

Upcoming Electric Cars In India: भारत मे अगले साल लाॅन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें सूची

6. ऑडी ई-ट्राॅन

ऑडी इंडिया भारत में पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसे 2021 में लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। ऑडी ई-ट्रॉन का आकार ऑडी क्यू 5 और ऑडी के क्यू 7 के समान ही है। वहीं इसके डिजाइन को भी कंपनी ने क्यू सीरीज की ऑडी से ज्यादा अलग नहीं रखा है। लेकिन अपने स्टाइल और कुछ नए बदलावों की वजह से इसे ऑडी सीरीज की कारों से अलग किया जा सकता है।

Upcoming Electric Cars In India: भारत मे अगले साल लाॅन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें सूची

ऑडी ई-ट्रॉन की कीमत 54 लाख से 56 लाख रुपयें की बीच हो सकती है। ऑडी ई-ट्रॉन में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं जो कुल मिलकार 355 बीएचपी की पॉवर प्रदान करते हैं। इसका पीक टॉर्क आउटपुट 561 न्यूटन मीटर का है। ऑडी ई-ट्रॉन को एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर रेंज प्रदान करती है।

Upcoming Electric Cars In India: भारत मे अगले साल लाॅन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें सूची

7. टेस्ला मॉडल 3

काफी वर्षों के इंतजार के बाद अब अमेरिकी कार निर्माता टेस्ला ने अपने पॉपुलर मॉडल 3 को भारत में लाने की घोषणा कर दी है। कंपनी अगले साल जनवरी से भारत में इसकी बुकिंग शुरू करने वाली है। भारत में मॉडल 3 टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है।

Upcoming Electric Cars In India: भारत मे अगले साल लाॅन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखें सूची

जानकारी के अनुसार इसे जून 2021 में लांच किया जा सकता है। यह कंपनी की सबसे सस्ती कार होगी जो सबसे अधिक बिकने वाली कार भी है। इसे देश में पूर्ण निर्मित यूनिट के रूप में लाया जाना है। इस रूप में कंपनी प्रत्येक वर्ष केवल 2500 यूनिट ही ला सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming electric cars in India in 2021 Maruti WagonR EV, Tata Altroz EV, Tesla Model 3 and more. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X