Upcoming Car Launch In July 2020: इंतजार खत्म, जुलाई 2020 में लाॅन्च होंगी यह 4 कारें

लॉकडाउन के कारण कई कारों की लॉन्च को टाल दिया गया था। हालांकि, अब जब लॉकडाउन खत्म हो गया है तो कार कंपनियां बाजार में अपनी नई कारों को लॉन्च करने के लिए तैयार हो गई हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जिन्हे जुलाई 2020 में देश में लॉन्च किया जाना है।

Upcoming Car Launch In July 2020: इंतजार खत्म, जुलाई 2020 में लाॅन्च होंगी यह 4 कारें

1. न्यू होंडा सिटी

भारत में होंडा सिटी के फॉलोवर्स को काफी समय से होंडा सिटी के नए वैरिएंट का इंतजार था। अब कंपनी नई हौंडा सिटी हो लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। नई होंडा सिटी का उत्पादन नोएडा के प्लांट में किया जा रहा है, कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। 2020 होंडा सिटी के डिजाइन और फीचर्स में कई अपडेट किये गए हैं।

Upcoming Car Launch In July 2020: इंतजार खत्म, जुलाई 2020 में लाॅन्च होंगी यह 4 कारें

होंडा सिटी को नए 1.5 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन के साथ लाया जाएगा। इसका पेट्रोल इंजन 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क जबकि डीजल इंजन 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Upcoming Car Launch In July 2020: इंतजार खत्म, जुलाई 2020 में लाॅन्च होंगी यह 4 कारें

2. एमजी हेक्टर प्लस

एमजी हेक्टर प्लस को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था जिसे बाद जल्द ही भारत में लॉन्च के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, लॉकडाउन के कारण इसके लॉन्च में भी देरी हुई है लेकिन अब कंपनी इंतजार खत्म करते हुए जुलाई में हेक्टर प्लस को लॉन्च करेगी। एमजी हेक्टर प्लस 6 और 7 सीटर विकल्प में उपलब्ध होगी।

Upcoming Car Launch In July 2020: इंतजार खत्म, जुलाई 2020 में लाॅन्च होंगी यह 4 कारें

गुजरात के हलोल प्लांट में एमजी हेक्टर प्लस का उत्पादन किया जा रहा है। एमजी हेक्टर प्लस में भी कई नए अपडेट और कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। एमजी हेक्टर में फिएट का 2.0 लीटर डीजल और 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन लगाया जाएगा। यह कार 6 स्पीड ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स विकल्प में भी उपलब्ध होगी।

Upcoming Car Launch In July 2020: इंतजार खत्म, जुलाई 2020 में लाॅन्च होंगी यह 4 कारें

3. मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी को इस साल दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। जानकारी के अनुसार इस कार को मॉडिफाइड जीएलसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसे 5-सीटर वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। मर्सिडीज-बेंज इस कार को बेहतरीन लुक और फिचर्स के साथ बाजार में उतारेगी।

Upcoming Car Launch In July 2020: इंतजार खत्म, जुलाई 2020 में लाॅन्च होंगी यह 4 कारें

इस कार को पॉवर देने के लिए इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। ये दोनों इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर इसे 402 bhp पॉवर और 765 Nm का टॉर्क देते हैं। इसमें 80 kWh की बैटरी लगाई गई है, जो 400-450 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

Upcoming Car Launch In July 2020: इंतजार खत्म, जुलाई 2020 में लाॅन्च होंगी यह 4 कारें

4. ऑडी आरएस7 स्पोर्ट्सबैक

ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक को कंपनी के स्पोर्ट्स कार रेंज में लॉन्च किया जाएगा। ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक एक हाई परफॉर्मेंस कार होगी जो केवल 3.6 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह कार ऑडी आरएस7 रेंज की सकेंड जनरेशन कार है जिसमे 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 560 bhp पॉवर और 700 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming cars in India in July New Honda City, MG Hector Plus, Mercedes Benz EQC, Audi RS7 Sportsback. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 27, 2020, 16:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X