Singham e-Rickshaw Launched: सिंघम ई-रिक्शा की पूरी रेंज हुई भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में काफी समय से ई-रिक्शा बेचा जा रहा है। वैसे तो बाजार में कई कंपनियों के ई-रिक्शा बाजार में मौजूद हैं। लेकिन हाल ही में एक नई कंपनी ने बाजार में अपने ई-रिक्शा को उतारा है। यू.पी टेलीलिंक लिमिटेड ने अपने नए ई-रिक्शा रेंज को बाजार में लॉन्च किया है।

Singham e-Rickshaw Launched: सिंघम ई-रिक्शा की पूरी रेंज हुई भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत

यू.पी टेलीलिंक ने सिंघम ली-आयन नाम की एक नई ई-रिक्शा को पेश किया है। बता दें कि यू.पी टेलीलिंक गाजियाबाद और रुद्रपुर में अपने ई-रिक्शा का उत्पादन करती है। बता दें कि कंपनी ने इस ऑटो स्टाइल ई-रिक्शा को 1.85 लाख रुपये की कीमत पर उतारा है।

Singham e-Rickshaw Launched: सिंघम ई-रिक्शा की पूरी रेंज हुई भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत

इसके अलावा भारत सरकार की फेम-II योजना के तहत इस ऑटो ई-रिक्शा पर 37,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। नया ली-आयन ई-रिक्शा एक आकर्षक डिजाइन और उत्कृष्ट फीचर्स के साथ आता है और इस पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है।

Singham e-Rickshaw Launched: सिंघम ई-रिक्शा की पूरी रेंज हुई भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत

कंपनी ने इस ई-रिक्शा में इसमें एलईडी लाइट, एक एडवांस्ड बीएमएस और एक शक्तिशाली 1,500 वॉट की मोटर लगाई है। यह लिथियम ऑयन बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। बता दें कि इस ई-रिक्शा को सिंघम डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।

Singham e-Rickshaw Launched: सिंघम ई-रिक्शा की पूरी रेंज हुई भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत

इसके अलावा कंपनी ने अपने खरीदारों को आसान फाइनेंस फेसेलिटीज देने के लिए कई निजी और सार्वजनिक फाइनेंस एजेंसियों के साथ समझौता किया है। कंपनी ने इस ई-रिक्शा के लिए 300 से ज्यादा प्री-ऑर्डर प्राप्त करने का दावा किया है। इसकी डिलीवरी 15 दिसंबर 2020 से शुरू हो सकती है।

Singham e-Rickshaw Launched: सिंघम ई-रिक्शा की पूरी रेंज हुई भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत

नए सिंघम इलेक्ट्रिक रिक्शा की लंबाई 2,575 मिमी, ऊंचाई में 1,740 मिमी और चौड़ाई 998 मिमी है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,180 मिमी रखा गया है। इसमें वाइपर, एक स्पेयर व्हील और हार्ड स्टेपनी कवर के साथ फ्रंट ग्लास मिलता है और इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं।

Singham e-Rickshaw Launched: सिंघम ई-रिक्शा की पूरी रेंज हुई भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत

इसके इंटीरियर की बात करें तो इस ई-रिक्शा के अंदर फ्लोर पर मैट, एफएम प्लेयर के साथ यूएसबी और एसडी कार्ड और एक एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम दिया गया है। यह ई-रिक्शा एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की रेंज देता है और इसकी कॉस्ट 30 पैसे प्रति किमी आती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
U.P Telelink Launched New e-Rickshaw Range Called Singham Price Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 14, 2020, 10:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X