Uttar Pradesh Road Transport Authority: योगी आदित्यनाथ ने की राज्य ट्रांसपोर्ट निगम की सराहना, जानें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 6 नए बस डीपो और शेल्टर का उद्घाटन किया है, इसके साथ ही उन्होंने 7 बस डीपो की आधारशिला भी स्थापित की है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य के रोड ट्रांसपोर्टेशन निगम ने कोरोना काल में लोगों की बखूबी मदद कर रही है।

Uttar Pradesh Road Transport Authority: योगी आदित्यनाथ ने की राज्य ट्रांसपोर्ट निगम की सराहना, जानें

उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन के लिए सामान्य समय में प्रदर्शन करना सामान्य है लेकिन यूपी परिवहन निगम ने कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में असाधारण प्रदर्शन किया है।

Uttar Pradesh Road Transport Authority: योगी आदित्यनाथ ने की राज्य ट्रांसपोर्ट निगम की सराहना, जानें

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान, जब मैंने यूपी-दिल्ली सीमा पर लोगों की भीड़ देखी तो मैंने उसी रात परिवहन मंत्री और अधिकारियों को बुलाया और कहा कि लोगों के लिए कुछ किया जाना चाहिए। अगले 48 घंटों के भीतर 4 लाख से अधिक लोगों को यूपीएसआरटीसी द्वारा उनके घरों तक पहुंचा दिया गया।

Uttar Pradesh Road Transport Authority: योगी आदित्यनाथ ने की राज्य ट्रांसपोर्ट निगम की सराहना, जानें

उन्होंने कहा कि 48 घंटे के बाद, जब उसी स्थान का निरीक्षण किया गया तो कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं था जो पैदल चल रहा हो। उन्होंने कोटा और प्रयागराज में फंसे छात्रों को बचाने के लिए राज्य परिवहन निगम की सराहना की। उन्होंने कहा की कोरोना काल में जिस तरह यूपी परिवहन निगम ने लोगों को निकलने और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया है उससे अन्य राज्यों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

Uttar Pradesh Road Transport Authority: योगी आदित्यनाथ ने की राज्य ट्रांसपोर्ट निगम की सराहना, जानें

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान परिवहन निगम ने कोटा में फंसे 12,500 छात्रों को और प्रयागराज में फंसे 15,000 छात्रों को अपने घर सुरक्षित पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि बड़ी समस्या तब सामने आई जब अन्य राज्यों से करीब 35 लाख प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश वापस आने लगे।

Uttar Pradesh Road Transport Authority: योगी आदित्यनाथ ने की राज्य ट्रांसपोर्ट निगम की सराहना, जानें

ऐसे में उनके लिए बसों की व्यवस्था करना और उन्हें अपने घरों तक सुरक्षित पहुंचना एक बड़ी चुनौती बन कर खड़ी थी। लेकिन परिवहन निगम ने अपनी कार्यकुशलता दिखते हुए 35 लाख मजदूरों को अपने घर तक पहुंचाया। निगम के कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ की परवाह किये बगैर लोगों की मदद की।

Uttar Pradesh Road Transport Authority: योगी आदित्यनाथ ने की राज्य ट्रांसपोर्ट निगम की सराहना, जानें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री पियूष गोयल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी हमारे सामने एक चुनौती बन कर खड़ी है जिसका हमसब को मिलकर मुकाबला करना है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
UP CM Yogi Adityanath applauded UPSRTC for corona evacuation and rescue program. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 17, 2020, 13:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X