Vehicle Scrappage Policy: जल्द लागू होगी वाहन स्क्रैपेज पाॅलिसी, ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए होगा वरदान

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारतीय ऑटोमोबाइल विनिर्माताओं के संगठन (सियाम) के 60 वें वार्षिक सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि भारत सरकार जल्द ही स्क्रैपेज पॉलिसी की घोषणा करेगी। लॉकडाउन के बाद वाहनों के बढ़ते मांग पर बुलाई गई सेशन के दौरान सवालों का जवाब देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि स्क्रैपिंग पॉलिसी सरकार के एजेंडा में है और वह इस पर सक्रिय रूप से काम किया जा रहा है।

Vehicle Scrappage Policy: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा- जल्द लागू होगी वाहन स्क्रैपेज पाॅलिसी

उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही हम स्क्रैपिंग नीति के बारे में आधिकारिक घोषणा करेंगे। हालांकि, मंत्री ने घोषणा के लिए समयरेखा के बारे में जानकारी नहीं दी। कुछ वर्षों से स्क्रैपेज पॉलिसी चर्चा में रही है।

Vehicle Scrappage Policy: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा- जल्द लागू होगी वाहन स्क्रैपेज पाॅलिसी

इस साल की शुरुआत में, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि पर्यावरणीय मानदंडों के अनुपालन के लिए अधिकृत रीसाइक्लिंग केंद्रों की स्थापना करने की आवश्यकता है जहां बड़ी संख्या में पुराने वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा।

Vehicle Scrappage Policy: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा- जल्द लागू होगी वाहन स्क्रैपेज पाॅलिसी

ग्रीन पैनल ने कहा था कि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की प्रतिक्रिया असंतोषजनक है। मंत्रालय यह स्पष्ट नहीं कर रही है कि स्क्रैपेज पॉलिसी को लागू करने में इतना लंबा समय क्यों लिया जा रहा है। इस पीठ ने परिवहन मंत्रालय को स्क्रैपेज पॉलिसी की गाइड लाइन पेश करने के लिए 6 जनवरी 2021 का अंतिम समय दिया है।

Vehicle Scrappage Policy: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा- जल्द लागू होगी वाहन स्क्रैपेज पाॅलिसी

मई 2020 में केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा था कि बहुत जल्द ही वाहन स्क्रैपेज पॉलिसी को अंतिम रूप दिया जाएगा। गडकरी ने यह भी कहा था कि यह पॉलिसी ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए वरदान साबित होने वाला है।

Vehicle Scrappage Policy: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा- जल्द लागू होगी वाहन स्क्रैपेज पाॅलिसी

मौजूदा समय में छोटे कारखानों में असंगठित रूप से वाहनों को नष्ट करने का उद्योग चलाया जा रहा है। ऐसे कारखानों में मानक प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जाता है जिससे कारखानों के आस-पास वाले इलाकों में प्रदूषण फैल रहा है।

Vehicle Scrappage Policy: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा- जल्द लागू होगी वाहन स्क्रैपेज पाॅलिसी

एनजीटी ने बताया था कि देश भर में करीब 2.1 करोड़ वाहन हैं जो 2025 तक कबाड़ हो जाएंगे। इतनी बड़ी संख्या में वाहनों को व्यवस्थित तरीके से नष्ट करने के लिए एक राष्ट्रीय स्क्रैपेज पॉलिसी की जरूरत है। एनजीटी वे वाहन स्क्रैपेज पॉलिसी में वाहनों को व्यवस्थित तरीके से नष्ट करने के लिए दिशानिर्देश बनाने की मांग की थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Union Minister Prakash Javedkar affirms the announcement of vehicle scrappage policy soon. Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 4, 2020, 15:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X