UK's Richest Man Builds Own EV To Rival Tesla: टेस्ला को टक्कर देने आ रही है यह इलेक्ट्रिक कार

आने वाला समय इलेक्ट्रिक कारों का होने वाला है। इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण में टेस्ला का अलग ही नाम है। टेस्ला दुनिया की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक कारें बनाती है। हालांकि, अब बाजार में कई कंपनियां टेस्ला के मुकाबले में आ गई है, लेकिन टेस्ला की कारों को तकनीक के मामले में टक्कर देने वाली कंपनियां बहुत ही कम हैं।

UK's Richest Man Builds Own EV To Rival Tesla: टेस्ला को टक्कर देने आ रही है यह इलेक्ट्रिक कार

यूनाइटेड किंगडम के सबसे अमीर व्यापारी जेम्स डायसन ने टेस्ला को टक्कर देने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कार बानाने का दवा किया है। जेम्स ने इस इलेक्ट्रिक कार के प्रोजेक्ट पर 500 मिलियन पौंड, यानि 7,125 करोड़ रुपये का निवेश किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार जेम्स डायसन 1.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

UK's Richest Man Builds Own EV To Rival Tesla: टेस्ला को टक्कर देने आ रही है यह इलेक्ट्रिक कार

इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के साथ महीने के सात महीने के बाद जेम्स ने मीडिया को खबर दी। इस इलेक्ट्रिक कार को एन526 कोड नेम दिया गया है। यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो टेस्ला के कई इलेक्ट्रिक कारों को मात देने का दावा करती है।

UK's Richest Man Builds Own EV To Rival Tesla: टेस्ला को टक्कर देने आ रही है यह इलेक्ट्रिक कार

एक इंटरव्यू के दौरान जेम्स ने खुलासा किया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट में 7,125 करोड़ रुपये का निवेश किया है। निवेश के लिए उन्होंने किसी से मदद नहीं ली है। प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने इंजीनियरों की टीम बनाई है जो इस कार पर रिसर्च के साथ निर्माण पर भी जुटी हुई है।

UK's Richest Man Builds Own EV To Rival Tesla: टेस्ला को टक्कर देने आ रही है यह इलेक्ट्रिक कार

डायसन ने दावा किया है कि इस सात-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक बार चार्ज करने पर 965 किलोमीटर (600 मील) की रेंज दे सकती है। यह कार फीचर्स के अनुसार टेस्ला किसी कार से कहीं अधिक प्रभावशाली है।

UK's Richest Man Builds Own EV To Rival Tesla: टेस्ला को टक्कर देने आ रही है यह इलेक्ट्रिक कार

टेस्ला की कार की बात करें तो, टेस्ला मॉडल एस सिंगल चार्ज पर अधिकतम 610 किलोमीटर तक चल सकती है वहीं मॉडल एक्स सिंगल चार्ज पर 505 किलोमीटर की रेंज देती है। डायसन ने बताया कि कार का फ्रेम एल्युमीनियम से तैयार किया गया है, कार का कुल वजन 2.6 टन है।

UK's Richest Man Builds Own EV To Rival Tesla: टेस्ला को टक्कर देने आ रही है यह इलेक्ट्रिक कार

इस कार की टॉप स्पीड 201 किलोमीटर प्रतिघंटा है और 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 4.8 सेकंड में पकड़ लेती है। इस कार में 200 kW की दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो 536 bhp पॉवर और 480 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
UK richest man builts own EV to rivals Tesla spends 940 million dollars details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 18, 2020, 15:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X